बिहार में पल-पल सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। 24 घंटे के अंदर महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार के लिए आगे की राह आसान नहीं नजर आ रही है। अभी भी उनकी सरकार पर संकट मंडरा रहा है। माना जा रहा है कि उनकी ही पार्टी के कुछ नाराज विधायक विश्वास मत परीक्षण के दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ वोट कर सकते हैं। इसके लिए आज (27 जुलाई को) शाम पांच बजे जनता दल यूनाइटेड के नाराज विधायकों की बैठक हो रही है। इस बैठक में ही आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की नाराजगी की खबरें पहले से ही आ रही हैं। नीतीश द्वारा गठबंधन तोड़ने के बाद जदयू सांसद अली अनवर ने भी बगावती रुख अपना लिया है। इस बीच शरद यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। इसके बाद शरद यादव, अली अनवर और जेडीयू सांसद वीरेन्द्र कुमार दिल्ली में पांच बजे मीटिंग करने वाले हैं। यह मीटिंग शरद यादव के आवास पर होगी।
उधर, लालू यादव रांची में हैं लेकिन पल-पल के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने भी कहा है कि वो शरद यादव से बात करेंगे। माना जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड के मुस्लिम और यादव समुदाय से आने वाले करीब 20 विधायकों के अलावा 12 में से 6 सांसद नीतीश कुमार के कदम से नाराज हैं। हालांकि, राजनीतिक जानकार कहते हैं कि नीतीश कुमार ने भी पार्टी के भीतर डैमेज कंट्रोल के लिए कमर कस लिया है।
सूत्र बता रहे हैं कि 70 साल के लालू यादव और 70 साल के ही शरद यादव मिलकर 66 साल के नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं। बहरहाल, घटनाक्रम इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि इन दोनों नेताओं द्वारा नीतीश के खिलाफ कुछ भी कदम उठाने से पहले नीतीश कुमार विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर सकते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को कई घंटों तक चले सियासी ड्रामे के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि उनके लिए मौजूदा परिस्थितियों में सरकार चलाना मुश्किल हो रहा था।