Bihar News in Hindi: बिहार में क्राइम अभी भी आउट ऑफ कंट्रोल मालूम पड़ता है। ताजा मामला सामने आया है बिहार के नवादा से, जहां कांग्रेस पार्टी की विधायक (Congress MLA) नीतू सिंह के घर के एक बंद कमरे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। कहा जा रहा है कि जिस समय पुलिस ने शव बरामद किया, उस समय घर पर विधायक के परिवार का कोई सदस्य नहीं था। घर पर सिर्फ दो बुजुर्ग महिलाएं उपस्थित थीं।
नवादा जिले से एसपी अंबरीश राहुल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे नरहट थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि विधायक नीतू सिंह के घर पर एक बंद कमरे में एक शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
एसपी ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में यह समझ आया कि जो जिस कमरे में शव बरामद किया गया है, वह विधायक के देवर सुमन सिंह के बेटे गोलू सिंह का है। उस शव गोलू सिंह के दूर के भाई पीयूष सिंह का है।
उन्होंने आगे बताया कि पीयूष शाम को अपने घर से रोटी लेकर खाने-पीने के लिए गोलू सिंह के रूम पर आया था, जब वो दोपहर तक वो वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने जब खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद पीयूष के परिजन उस रूम पर पहुंचे…. वो रूम बंद था।
एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि जब पुलिस टीम विधायक नीतू सिंह के आवास पर पहुंची तो वहां उनके परिवार के लोग मौजूद नहीं थे। घटना के समय घर पर सिर्फ गोलू सिंह था और उसकी दो दादी थीं। उन्होंने कहा कि अगर घटना के समय घर पर कोई और रहा होगा तो यह जांच में सामने आ जाएगा। एसपी ने बताया कि गोलू सिंह फरार है और उसे पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है।
जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम
नवादा पुलिस ने शव बरामद होने के बाद घटना स्थल पर एफएसएल टीम (फॉरेंसिक टीम), डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट ब्यूरो के विशेषज्ञों को बुलाकर जांच करवाई। एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि साक्ष्य जमा किए जाएंगे और फिर पुलिस टीम द्वारा जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं।