बिहार के सहरसा जिले के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी जबरन एक महिला से उसके बेटे को जेल से निकालने के लिए अर्धनग्न होकर अपनी मालिश करवा रहे हैं।

पूरा मामला बिहार के सहरसा जिले का है। जहां नवहट्‌टा थाने में तैनात दरोगा शशिभूषण सिन्हा ने महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उससे मसाज कराई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा एक कमरे में बिस्तर पर बैठे हुए मोबाइल पर बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में एक महिला दरोगा की मालिश कर रही है जबकि दूसरी महिला उसके सामने कुर्सी पर बैठी हुई है।

वीडियो में दरोगा किसी से फोन पर बात कर रहे हैं जिसमें वह कह रहे हैं कि दो महिलाएं आधार कार्ड लेकरआएंगी। काफी गरीब है। 10 हजार रुपए मेरा ही खर्च हो रहा है जबकि इसके बाद दरोगा दोनों महिलाओं को सोमवार को आने की बात कहता है।

पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तुरंत वायरल हो गया। सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने पूरे मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी दरोगा शशिभूषण सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आरोपी दरोगा के खिलाफ एसडीपीओ रैंक के अधिकारियों की एक टीम बनाकर जांच भी शुरू कर दी गई है।

इस मामले पर एसपी लिपि सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की गई है। महिला से मालिश करवाना उनकी अनुशासनहीनता और उदंडता को दर्शाता है। जो एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी के ठीक विपरीत है, जिस कारण से इस पूरे मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पूरा मामला सामने आने के बाद दरोगा शशिभूषण सिन्हा ने अपने बचाव में दलील देते हुए कहा है कि “वीडियो 2 महीने पुराना है महिलाओं से मालिश कराना कोई गुनाह नहीं है। घर का मामला है और गांव की महिला है।”

इससे पहले नवादा जिले के एसपी डीएस सावलाराम ने मुफस्सिल थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर लाल बिहारी पासवान को ट्रक ड्राइवर से घूस लेने के आरोप में सस्पेंड किया था। जानकारी के मुताबिक, पासवान का एक ट्रक ड्राइवर से घूस लेते हुए सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था।