बिहार में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच एक बिजली कर्मी अनोखा ही काम कर रहा है। पेट्रोल के महंगे होने से जब वो गाड़ी चलाने में असमर्थ हो गया तो उसने घोड़े को ही अपनी सवारी बना लिया। बिजली विभाग का यह कर्मचारी अब घोड़े पर चढ़कर बिजली का बिल काटने और वसूलने जा रहा है।

घटना बिहार के शिवहर जिले की है। बिजली विभाग के कर्मचारी अभिजीत तिवारी का काम गांव-गांव जाकर बिल वसूलने का है। पहले वो इस काम के लिए बाइक का प्रयोग करते थे, लेकिन तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारण वो अब बाइक से बिल की वसूली करने में असमर्थ हैं। इसलिए वो घोड़े से बिल की वसूली करने गावों के दौरों पर जा रहे हैं। उनका ये अंदाज पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बिल के लिए अभिजीत को छह से सात गावों में जाना पड़ता है। मीडिया से बात करते हुए अभिजीत ने कहा कि पहले जब वो बाइक से चल रहे थे तो उनका लगभ 200 रुपये खर्च हो रहा था, जबकि घोड़े पर 60 से 70 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

घोड़े पर बिजली बिल काटने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिजीत घोड़े पर बैठे नजर आ रहे हैं और लोग वहां आकर अपना बिल कटवा रहे हैं और जमा कर रहे हैं। इस मामले पर बिजली विभाग का कहना है कि ये कर्मचारियों का फैसला है कि वो कैसे बिल की वसूली करने जाते हैं, विभाग का इसमें कोई रोल नहीं है।

कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में भी सामने आया था। जहां एक शख्स, रोज-रोज पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर बाइक की जगह घोड़े से ऑफिस जाने लगा था।

बता दें कि पिछले कई दिनों से तेल की कीमतों में वृद्धि जारी है। हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान ये वृद्धि रुकी रही जो अब लगातार बढ़ रही है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष, मोदी सरकार को कठघरे में भी खड़ा कर रहा है।