बिहार में अपराधियों पर सख्ती बरतने और पीड़ितों के मन से डर दूर कर न्याय दिलाने लिए पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। इसकी शुरुआत गोपालगंज जिले से हुई। वहां की पुलिस ने लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए जब इस तरीके के अपनाया तो लोगों खुलकर पुलिस के पास अपनी बातें रखने लगे। इस पहल के तहत स्थानीय पुलिस जिले से बाहर या विदेशों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुन रहे हैं। समस्याओं का तुरंत ही निपटारा होने से फरियादियों को भी काफी राहत है।
जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात इस काम में स्वयं एक्टिव हैं। वे किसी भी शिकायत को खुद देख रहे हैं। इससे थानों और चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी जनता की समस्याओं को सुनने का दबाव बनता है।
अबू धाबी और दुबई से दो शिकायतें आईं
एसपी स्वर्ण प्रभात ने जब यह पहल शुरू की तो पहले ही दिन अबू धाबी और दुबई से दो शिकायतें आईं। इसके अलावा दूरदराज के इलाकों की कई शिकायतें आईं। एसपी ने अपने अधीन पुलिस अफसरों और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया है कि हर समस्या का तत्काल निपटारा कर उसकी सूचना संबंधित पक्ष को ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाए। अपराधियों पर लगाम कसने की इस पहल की काफी सराहना हो रही है।
उधर, एक अन्य मामले में बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिहार पुलिस का जवान गाजा-बाजा के साथ कुर्की का पोस्टर चिपकाने पहुंचा है। हालांकि पुलिस का जवान एक टूटी दीवार पर नोटिस चिपका रहा है, ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ना तो वहां घर और ना ही कोई झोपड़ी है तो कुर्की में जब्त क्या होगा?
गोपालगंज पुलिस का ये वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो गोपालगंज का बताया जा रहा है। दरअसल गोपालगंज पुलिस ने टॉप 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार की है। अपराधियों के घर के बाहर नोटिस चिपका कर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है, वरना घर की कुर्की की जाएगी। हालांकि गोपालगंज पुलिस का एक जवान टूटी दीवार पर नोटिस चिपका रहा है, जिसका वीडियो वायरल है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।