बिहार के दरभंगा में भाजपा के एक विधायक मुरारी मोहन झा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक थाने के अंदर एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर उसकी क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। भाजपा विधायक केवटी थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर दबंग स्टाइल में स्टेशन डायरी मांग रहे थे।

इस दौरान भाजपा विधायक थाने के स्टाफ को भी बार-बार हड़काते नजर आए। भाजपा विधायक पूछते हैं, “कोई कांड होता है तो उसका एंट्री थाने में होती है कि नहीं होती है? कौन है थाने का मैनेजर? कहां है स्टेशन डायरी…लाइए। स्टेशन डायरी लाइए हमारे पास, क्या दिक्कत है? हम देखेंगे न स्टेशन डायरी कि आप एंट्री किए हैं कि नहीं। “

बताया जा रहा है कि पुरानी टोला के राजीव सहनी अपनी बहन की इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल गए थे। वहां पर किसी बात को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों के साथ उनकी बहस हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस राजीव को अपने साथ थाने लेकर चली गई।

इसकी जानकारी राजीव के भाई को मिली तो वह थाने पहुंचा। आरोप है कि केवटी पुलिस ने छोटे भाई को भी राजीव के साथ थाने में बंद कर दिया। दोनो भाइयों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। इलाज के लिए दोनों भाइयों को सीएचसी अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने स्कैन के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि, केवटी थानाध्यक्ष इस आरोप को खारिज कर रहे हैं।

थाने पहुंचकर विधायक मांगने लगे स्टेशन डायरी

वहीं, पूरे मामले की जानकारी भाजपा विधायक को मिली तो वह थाने पहुंच गए। इस मामले को लेकर भाजपा विधायक ने पुलिस पर नाराजगी जाहिर की और थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर स्टेशन डायरी देखने की मांग करने लगे। वे बार-बार कह रहे थे कि वे देखना चाहते हैं कि कोई मामला सामने आता है तो पुलिस उसकी एंट्री करती है या नहीं। इस बीच वे दबंग स्टाइल में अन्य स्टाफ को हड़काते रहे।