बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल पटना के गायघाट पुल से सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजर रहा था और इस दौरान पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोक दिया। एंबुलेंस में एक मरीज मौजूद था और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
एंबुलेंस में मौजूद मरीज के परिजन रोते रहे
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एंबुलेंस को पुल पर किनारे रोक दिया गया है और सीएम नीतीश कुमार का काफिला तेजी से गुजर रहा है। सीएम नीतीश कुमार एक पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे और इसी को देखते हुए आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।
बिहार पुलिस ने नीतीश कुमार की सुरक्षा को देखते हुए गायघाट पुल पर ट्रैफिक को रोक दिया था। इसी दौरान वहां पर एक एंबुलेंस भी आई और उसे भी रोक दिया गया। जब सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजर गया, उसके बाद ही एंबुलेंस को जाने की अनुमति दी गई। एंबुलेंस के अंदर मरीज के परिजन भी मौजूद थे। परिजन रोते रहे लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। इस घटना को देख लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बिहार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
जब नीतीश कुमार का काफिला गायघाट पुल से गुजर रहा था, उस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नाराजगी व्यक्त की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। लोगों ने अधिकारियों से एंबुलेंस को भेजने के लिए कहा लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी।
फरवरी में भी एंबुलेंस रोके जाने की घटना आई थी सामने
इसके पहले फरवरी महीने में भी नीतीश कुमार के काफिले के लिए एंबुलेंस को रोके जाने की घटना सामने आई थी। यह घटना बिहार के सासाराम जिले में हुई थी। करीब 1 घंटे तक ट्रैफिक को रोका गया था और एंबुलेंस फंसी थी। एंबुलेंस में ब्रेन हेमरेज पीड़ित एक महिला मौजूद थी। इस दौरान एंबुलेंस में ही मरीज की हालत बिगड़ने भी लगी थी।