आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पुत्र की शादी में हंगामा किए जाने की धमकी को हल्के तौर पर लेने की सलाह देते हुए सोमवार को कहा कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है। तेज प्रताप यादव की सुशील को धमकी को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर लालू ने हंसते हुए कहा, ‘‘तेज प्रताप केवल फुंफकारा है और ये फुंफकारने में ही सटक गए। शादी ब्याह करें। हम लोगों की भी शुभकामनाएं है। तुम्हारा बेटा, मेरा बेटा है। इसमें क्या झगड़ा और क्या झमेला। क्यों डरते हो।’’
लालू के बयान के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि सुशील कुमार मोदी अपने पुत्र का विवाह बिना किसी चिंता के करें। यह पूछे जाने पर कि सुशील मोदी को डरने की जरूरत नहीं है, तेज प्रताप ने कहा ”हम लोग क्या आतंकवादी या क्रिमनल हैं जो डरना है।” तेज प्रताप की धमकी के बाद सुरक्षा कारणों से सुशील के अपने पुत्र के शादी समारोह स्थल को बदल दिए जाने का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि “इसकी जरुरत नहीं है। वह बेफिक्र होकर विवाह समारोह का आयोजन करें।” जब तेज प्रताफ से शादी समारोह में शामिल होने के लिए पूछा तो उन्होंने कहा तेज प्रताप ने कहा कि “इस बारे में उनके पिता ही अंतिम निर्णय लेंगे।”
वहीं दूसरी तरफ सुशील ने अपने पुत्र के शादी समारोह स्थल को बदलने के बारे में अपने एक बयान में कहा कि “वे नहीं चाहते कि किसी प्रकार का विवाद और अव्यवस्था पैदा हो या किसी को कोई मौका मिले इसलिए बेहतर सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था को देखते हुए स्थल बदला गया है।” इस मामले पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘फुंफकारना इंसान की फितरत नहीं है। फुंफकारता तो सांप है। लालू जी अपने पुत्र को अच्छी तरह पहचान लिए हैं, इसकी हमें प्रसन्नता है।’’