बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी। उसके बाद यादव परिवार आगबबूला हो गया। लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया और परिवार से भी निकाल दिया।
तेजस्वी से तेज प्रताप को कौन कर रहा अलग?
अब तेज प्रताप ने बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार उन्हें, उनके भाई तेजस्वी से अलग करने की कोई साजिश रच रहा है। हालांकि तेज प्रताप यादव ने यह नहीं बताया कि कौन उन्हें तेजस्वी से अलग करने की साजिश रच रहा है। तेज प्रताप ने कहा कि वह जल्द साजिश रचने वालों को बेनकाब करेंगे।
भाई को तेज प्रताप का संदेश
तेज प्रताप ने X पर लिखा, “मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे। कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना, मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी-पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।”
‘मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद…’, लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने किस पर साधा निशाना?
‘पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना कुछ जयचंद जैसे लालची लोग’
बता दें कि आज सुबह ही तेज प्रताप ने अपने मम्मी-पापा के लिए भी संदेश लिखा था। तेज ने लिखा था, “मेरे प्यारे मम्मी पापा, मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।”
क्या संजय यादव पर निशाना साधते हैं तेज प्रताप?
तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव से तेज प्रताप परेशान रहे हैं। संजय यादव आरजेडी से राज्यसभा के सांसद भी हैं और तेजस्वी के बेहद करीबी हैं। तेज प्रताप यादव उन पर हमलावर रहे हैं। संजय यादव मूल रूप से हरियाणा के हैं।