बिहार में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ चल रही है। यह यात्रा चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ है। 1 सितंबर को यात्रा खत्म हो रही है। इसका समापन पटना के गांधी मैदान में होने वाला है। हालांकि पहले विपक्षी दल पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करने वाले थे लेकिन अब नेता विपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करेंगे। यह पदयात्रा गांधी मैदान में स्थित गांधी प्रतिमा से हाई कोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा तक होगी।
गांधी मैदान में लगाए जा रहे बड़े-बड़े पंडाल
गांधी मैदान में बड़े-बड़े पंडाल लगाए जा रहे हैं और हर जिले का कैंप भी लगाया जाएगा। यहां पर सभी जिलों से महागठबंधन के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पटना के गांधी मैदान में बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है और सैकड़ो मजदूर पंडाल बनाने के काम में जुटे हुए हैं।
इस बीच पत्रकार अजीत अंजुम अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो शूट करते हैं और गांधी मैदान पहुंचते हैं। यहां पर पंडाल बना रहे एक मजदूर से वह बात करते हैं और इस दौरान मजदूर ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया। मजदूर ने कहा कि वोट चोरी कुछ नहीं है बल्कि जो मन में आ रहा है वह लोग बक रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP, मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को दी बड़ी जिम्मेदारी
वोट चोरी के सवाल पर मजदूर ठाकुर सहनी ने कहा कि वोट चोरी कुछ नहीं हो रहा है, जो भी नेताओं के मन में आ रहा है वह बक रहे हैं। मजदूर ठाकुर सहनी ने कहा, “मेरा 2003 वाली वोटर लिस्ट में नाम है, इसलिए मेरा वोट नहीं कटेगा। उन्होंने कहा कि मेरे गांव में कुछ लोगों का वोट काटा है, लेकिन जुड़वाया भी जा रहा है।”
मैं मोदी-नीतीश को वोट करूंगा- मजदूर
जब मजदूर से सवाल पूछा गया कि आप किसको वोट देंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिसकी सत्ता है वही रहनी चाहिए, मैं मोदी-नीतीश को वोट करूंगा, यह लोग अच्छा काम कर रहे हैं। मजदूर ने कहा कि जहां पर पहले गांव में सड़क नहीं थी, वहां पर अच्छी सड़क बन गई है और पैर में मिट्टी नहीं लगती है। मजदूर ने यह भी कहा कि कोई भी सरकार बैठकर खिलाती नहीं है, ऐसे में हम जब काम करेंगे, तभी हमें पैसे मिलेंगे।