Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होते ही राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। छपरा से आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने एनडीए के नेताओं को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, “पूरे एनडीए के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह दें कि कल से यहां पर फैक्टरी और कॉलेज का शिलान्यास होगा तो मैं वादा करता हूं कि जीवन में कभी भी चुनाव नहीं लडूंगा और ना ही शपथ ग्रहण करूंगा और ना ही सर्टिफिकेट लेने के लिए कहीं पर जाऊंगा।”

भोजपुरी स्टार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “तेज प्रताप यादव मेरे बड़े भाई हैं। उनकी बातों का जवाब देना मेरे लिए जरूरी नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “देखिए एक बात बताएं कि मैं गरीब का बेटा हूं और मेरी औकात नहीं थी कि मैं ग्रेजुएशन कर सकूं। वो लोग तो अमीर के बेटे थे। मैं गरीब पैदा हुआ हूं। मैं एक बात बता दूं कि एनडीए के सारे नेताओं को मैं चार दिन के अंदर पागल घोषित कर दूंगा। आप लोग इनकी भाषा नहीं देख रहे हैं। वे किसानों का अपमान करने पर उतर आए हैं, लेकिन मैं उनका अपमान नहीं करूंगा क्योंकि मैं एक संस्कारी बेटा हूं।”

मैं कभी धर्म विरोधी नहीं था- खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव ने निरहुआ के बयान पर हमला बोलते हुए कहा, “अब मुझे तो पता नहीं है कि मैंने किसको कितना ठगा है। उन लोगों ने पूरे बिहार को ठगा है। मैं आज बात कर रहा हूं तो उन्हें बुरा लग रहा है। मैं रोजगार की बात कर रहा हूं तो वो धर्म की बात कर रहे हैं। मैं कभी धर्म विरोधी नहीं था और ना ही हूं। मैं अभी भी जय श्री राम बोल रहा हूं। मैं पूरी दुनिया से जय श्री राम बुलवा दूं। इन लोगों को धर्म की आड़ में वोट लेना है। उनकी चर्चा हमेशा धर्म के नाम मंदिर-मस्जिद के नाम पर होती है। मैं कभी भी धर्म विरोधी नहीं रहा हूं।”

ये भी पढ़ें: कितनी है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ?

मैंने राजा राम मूवी भी की- भोजपुरी स्टार

छपरा से आरजेडी उम्मीदवार ने कहा, “मैंने राम पर गाना गाया है और राम का किरदार भी निभाया है। राजा राम मूवी भी की है। मैं यह कह रहा हूं कि धर्म के नाम पर आप वोट मत मांगो। धर्म जरूरी है, लेकिन हमें कर्म करने के लिए शिक्षा भी जरूरी है, अस्पताल भी जरूरी है। ये कौन बनाएगा। इसके लिए क्या दूसरे को वोट देंगे हम। आप रोजी-रोजगार पर बात नहीं करते हो। ये मुद्दे को दूसरी तरफ भटकाते हैं।”

भोजपुरी स्टार ने कहा, “हर बार जंगलराज की बात करते हैं। आज जो बच्चे शिक्षा से दूर हैं, वो 20 साल के बच्चे हैं। 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है। मैं जगलराज का हिस्सा नहीं था तो मुझे दिक्कत हो रही है। मेरा हमेशा से यही रहा है कि अगर मैं आप सभी से बोल रहा हूं कि आज के आज पूरे एनडीए के नेता और हमारे जो ये चार स्टार प्रचारक भाई हैं। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और कह दें कि कल से यहां पर फैक्ट्री का शिलान्यास होगा और कल से बेहतर कॉलेज बनेगा और शिलान्यास होगा। मैं वादा करता हूं कि जीवन में कभी चुनाव नहीं लडूंगा और ना ही शपथ ग्रहण करूंगा। ना ही मैं सर्टिफिकेट लेने के लिए कही जाऊंगा। अगर मेरे सर्टिफिकेट लेने में ही इनकी बेरोजगारी छिपी हुई है। ये लोग मुझे बेमतलब का टारगेट कर रहे हैं।”