आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने महुआ से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उनके इस बयान से राजद में खलबली मच गई है। सूत्रों के अनुसार महुआ से तेजस्वी के बेहद करीबी माने जाने वाले मुकेश रौशन विधायक हैं। ऐसे में तेजप्रताप ने महुआ से 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कहकर राजद में एक नया बखेड़ा पैदा कर दिया है। बता दें, 2020 के बिहार चुनाव में तेज प्रताप ने हसनपुर से शानदार जीत दर्ज की थी।
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने गांव के दौरे की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ‘महुआ की देवतुल्य जनता को सादर प्रणाम ! महुआ की जनता मेरा परिवार है, उन्होंने मुझे बनाया है। आज जो भी मुक़ाम पर हूं वो आप सभी के वजह से ही हूं। आज फिर महुआ विधान सभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जनता मालिकों का आपार जनसमर्थन स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
महुआ को करेंगे जिला घोषित: आरजेडी नेता
तेजप्रताप यादव से जब पूछा गया कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि 2025 में चुनाव होगा तो हम यहीं से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, तेज प्रताप के सामने स्थानीय नेता शंभू शरण राय ने कहा कि- ‘राबड़ी देवी से अभी तुरंत हमको दूरभाष पर बात हुई है, उन्होंने कहा है कि आज से महुआ कि सभी जनता को तेज प्रताप देखेंगे और अगला चुनाव महुआ विधानसभा से लड़ेंगे और महुआ को जिला घोषित करेंगे।
वैशाली जिले के महुआ निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने के बाद तेज प्रताप यादव ने अक्टूबर 2020 के चुनावों में समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट जीत दर्ज की थी।
बिहार के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप को जनता दल (यूनाइटेड) के मौजूदा विधायक राज कुमार रे से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। जिन्होंने 2015 के चुनाव में हसनपुर सीट से 29,600 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि, तेज प्रताप यादव ने राज कुमार रे के 59783 वोटों के मुकाबले 80,822 वोट हासिल कर सबको चौंका दिया था।
इस बीच महुआ सीट को राष्ट्रीय जनता दल ने सफलतापूर्वक अपने पाले में बरकरार रखा। आरजेडी नेता मुकेश कुमार रौशन ने जदयू की आशमा परवीन को 13687 मतों के अंतर से हराया। महुआ विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसे 2019 के आम चुनावों में लोक जन शक्ति नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने जीता था।