बिहार के सासाराम में 10वीं की परीक्षा के दौरान दो गुटों में झड़प का मामला सामने आया है। इस झड़प में 1 छात्र की मौत होने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान नकल करने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्साए दूसरे गुट ने एक छात्र की हत्या कर दी। इस मामले की वजह से हाईवे पर 10 किमी लगा लंबा जाम लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के सासाराम के बुढ़न मोढ़ स्थित अन्ना स्कूल में हो रही बिहार बोर्ड की परीक्षा को लेकर बड़ा हादसा हुआ। मैट्रिक की परीक्षा के दौरान दो गुटों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि मैट्रिक की परीक्षा दे रहे छात्रों के बीच नकल करने को लेकर विवाद हुआ।

दो छात्रों को मारी गई थी गोली

ये विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि परीक्षा देकर घर लौट रहे दो परीक्षार्थियों को मां ताराचंडी धाम के पास गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पास के ही नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां छात्रों की हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए भेज दिया। वहीं इलाज के दौरान एक छात्र ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे का अभी इलाज किया जा रहा है।

महाराष्ट्र और दिल्ली में बीजेपी को दिलाई जीत, उसे लेकर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान

बीते गुरुवार को 10वीं की परीक्षा के दौरान हिंदी का पेपर चल रहा था। इसी दौरान परीक्षा कक्ष में अमित कुमार नाम और संजीत कुमार को एक अन्य छात्र ने नकल कराने को कहा। जिसपर दोनों ने इनकार कर दिया। नकल नहीं कराने पर छात्र अमित और संजीत को बाहर निकलकर मारने की धमकी देने लगा। फिर भी दोनों ने नहीं दिखाया। बताया गया कि परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र ने अन्य दोनों को मारने के लिए अपने अन्य साथियों को बुला लिया।

संजीत की हालत गंभीर

अमित की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने एनएच-19 पर जाम लगा दिया। जाम काफी देर तक बना रहा जिसके वजह से करीब 10 किमी तक जाम लग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं संजीत की हालत गंभीर बनी हुई है।