राजद नेता तेजस्वी यादव बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद चीन अर्थव्यवस्था, जीडीपी और विकास के मामले में भारत से आगे है। क्या इस पर बहस नहीं होनी चाहिए? अगर बढ़ती आबादी एक खतरा है, तो चीन इतना अच्छा क्यों कर रहा है।

बिहार में ट्रांसफर और पोस्टिंग मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने तो मंत्री जी का बयान सुना है। वो तो कहते हैं कि माफियाओं ने राजस्व विभाग पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि 17 साल से यह विभाग भाजपा के ही पास है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री जी का कहने का मतलब है कि भाजपा ने माफियाओं से विभाग पर कब्जा करवा दिया है य़ा फिर यह सक्षम नहीं हैं कि माफियाओं से विभाग छुड़ा पाएं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इससे पहले मदन साहनी ने इस्तीफा दिया था तब उन्होंने कहा था कि पूरे बिहार में चारों तरफ अफसरशाही छाई हुई है। बीजेपी-जेडीयू पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि नूरा-कुश्ती से बिहार का नुकसान हो रहा है। आपत्ति होने के बाद भी ये लोग (बीजेपी-जेडीयू) एक-दूसरे को गाली गलौज कर रहे हैं। बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है। कोई बता दे कि नई सरकार आने के बाद बिहार में ऐसी कौन सी स्कीम आ गई। जिससे प्रदेश के लोगों को लाभ हुआ हो। राजद नेता ने कहा कि इस सरकार की कोई नई सोच नहीं है। बिहार को एक नई दिशा और नई सोच की जरूरत है, लेकिन दोनों पार्टियां बिहार के नुकसान की परवाह नहीं है, बल्कि सत्ता की मलाई खा रही हैं।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी का नाम बाद में आया, अगर पहले नाम की घोषणा होती तो शायद कुछ फैसला बदल सकता है। उन्होंने कहा कि ये विपक्ष को फैसला है और हम विपक्ष के लोग हैं।