आवारा कुत्तों को पकड़ने और उन्हें आश्रय स्थलों में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जताते हुए देशभर में पशु प्रेमी और पशु अधिकार कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बिहार से चलने वाली एक ट्रेन में सीट के नीचे एक बंधा हुआ कुत्ता मिलने पर हड़कंप मच गया। इसके चलते ट्रेन भी एक घंटे लेट हो गयी।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, बिहार के रक्सौल से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन स्टेशन पर एक घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही क्योंकि एक कोच के अंदर एक कुत्ता बंधा हुआ था। वहीं, रेलवे अधिकारियों के पास समस्या का कोई समाधान नहीं था। पैसेंजर ट्रेन संख्या 55578 सुबह 6.50 बजे रक्सौल से रवाना होने वाली थी, तभी यात्रियों ने देखा कि एक डिब्बे के अंदर एक सीट पर एक सफेद कुत्ता बंधा हुआ है। जब यात्री डिब्बे में चढ़ने लगे तो कुत्ता भौंकने लगा और हमला करने की कोशिश में लोगों पर झपटा।
रेल कर्मियों की टीम को कुत्ते को कोच से निकालने के लिए तैनात की गयी
ट्रेन के लगभग एक घंटे देरी से रवाना होने की शिकायत के बाद रेलवे कर्मियों की एक टीम को कुत्ते को कोच से निकालने के लिए तैनात किया गया। जब सभी प्रयास विफल रहे, तो कुत्ते को सीट पर बांध दिया गया और कोच खाली छोड़ दिया गया। आखिरकार ट्रेन सुबह 8.10 बजे रक्सौल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।
सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों से जुड़े आदेश को क्या लागू कर पाएगी दिल्ली सरकार?
इस बीच यात्रियों ने कुत्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो वायरल हो गया। लोगों ने इस बात की संभावना जताई कि कुत्ते को उसके मालिक ने ट्रेन में छोड़ दिया होगा। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रबंधन ने कुत्ते को ट्रेन के अंदर बांधने की घटना को न केवल असुरक्षित बताया है बल्कि इससे रेल यातायात भी बाधित हुआ है।
पशु प्रेमियों और कार्यकर्ताओं ने कुत्तों की रक्षा के लिए प्रार्थना की
इस बीच आवारा कुत्तों को पकड़ने और उन्हें आश्रय स्थलों में भेजने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले पर आपत्ति जताते हुए पशु प्रेमी और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात कुत्तों की रक्षा के लिए प्रार्थना की। पशु अधिकार कार्यकर्ता दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर और बंगला साहिब गुरुद्वारा में इकट्ठा हुए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रार्थना सभा सोमवार देर रात 12 बजे हनुमान मंदिर में शुरू हुई जिसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। ‘आवारा नहीं, हमारा है’ के नारे लिखे बैनर लेकर लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर वे बंगला साहिब गुरुद्वारे की तरफ चल पड़े। हालांकि, पुलिस ने उन्हें बंगला साहिब के बाहर ही रोक दिया। पढ़ें- आवारा कुत्तों के फैसले पर 71% लोग सुप्रीम कोर्ट के सख्त फैसले के साथ