Bihar Rains News Updates: पटना एयरपोर्ट पर लगातार बारिश के कारण, गोएयर फ्लाइट G8-585, मुंबई-पटना, लखनऊ और स्पाइसजेट SG-8480, दिल्ली-पटना से वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दी गई है। इसके अलावा बाकी उड़ानें अनुसूची के अनुसार चल रही हैं। विमान अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे संबंधित एयरलाइंस से नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।
बेमौसम हो रही बरसात से पूरा बिहार बेहाल है। कई जिलों में 3 दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 22 जिलों में बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है। राज्य सरकार ने रविवार (29 सितंबर) को सभी जिलों में प्रशासन को 15 अक्टूबर तक हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। बता दें कि भारी बारिश की वजह से राज्य के कई बड़े अस्पतालों में भी पानी भर गया है। इस दौरान कई इलाकों में सड़कों पर नाव भी चलती दिखी।
5 मंत्रियों के आवास में भी भरा पानी: बताया जा रहा है कि बिहार की बारिश से आम जनता ही नहीं मंत्री भी परेशान हैं। राज्य सरकार के 5 मंत्री ऐसे हैं, जिनके आवास में बारिश का पानी भर गया है। इनमें डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत नंद किशोर यादव (सड़क निर्माण मंत्री), कृष्ण नंदन वर्मा (शिक्षा मंत्री), सुरेश शर्मा (नगर विकास मंत्री) और संतोष निराला (परिवहन मंत्री) शामिल हैं।
भारी बारिश की यह है वजह: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो दक्षिण उत्तरप्रदेश और इससे सटे उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से झारखंड और गंगीय इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते पूरा बिहार बारिश की चपेट में है।
बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण आज तड़के सवा चार बजे छपरा-बलिया रेल खंड पर बलिया और बांसडीह रेलवे स्टेशन के बीच पटरी धंसने की सूचना मिली थी। इसकी वजह से रेल खंड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के बाद रविवार को राजकोट जिले में तीन महिलाएं बाढ़ के पानी में डूब गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मैं राज्य के लोगों से धैर्य और हिम्मत रखने की अपील करता हूं।’’
पटना में हालत बहुत बदतर हो गई है। पूरा शहर एक बड़ी झील में तब्दील हो गया है। राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। शहर के कई अस्पताल, दुकान, बाजार जलमग्न हो चुके हैं। यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 14 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को 25 और शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले के दिनों में 36 लोगों की मौत हुई।
बिहार सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है, जहां पिछले 48 घंटों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़े पैमाने पर कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों के संचालन प्रभावित हुआ हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है।
पिछले चार दिनों में देश भर में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं।
बिहार में तीसरे दिन रविवार को भी बारिश जारी रहने के बीच राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्षा जनित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया।
किशनगंज जिले में लगातर बारिश के मद्देनजर डीएम हिमांशु शर्मा के निर्देश पर 30 सितंबर तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश दिया गया है। मामले में डीईओ ने आदेश पत्र जारी कर यह सूचना दी है।
मोतिहारी जिले में लगातार बारिश के मद्देनजर सोमवार (सितंबर) तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने एहतियातन निर्देश जारी किए हैं।
बिहार में भारी बारिश के चलते पटना रेलवे स्टेशन पर पटरियों के डूब जाने की बात सामने आई है। राज्य में लगातार हो रही बारिश से लोगों को मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा।
पटना में शनिवार को बारिश का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। शहर में शनिवार को 177 मिमी बारिश हुई। इससे पहले 3 सितंबर 2013 को 24 घंटे के दौरान 158 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इसी तरह सितंबर में अभी दो दिन बचे हैं। इस महीने में शनिवार तक 429 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे पहले सितंबर, 2016 में 399.4 मिमी बारिश हुई थी। वैसे पटना में अब तक चौबीस घंटे में बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड 273.5 मिमी है, जो 20 सितंबर 1967 को दर्ज हुआ था।
बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति जख्मी हो गया। भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर की चारदीवारी के अचानक गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया। इनमें 5 पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समसतीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली, मुंगेर जिले में रेड अलर्ट घोषित किया है। इन 14 जिलों में 210 एमएम से अधिक बारिश होने का अनुमान है।
बिहार में भारी बारिश का कहर लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है। भागलपुर जिले में दीवार ढहने से 3 लोगों की मौत होने की खबर है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की झारखंड़ की तीन दिवसीय यात्रा के आज रविवार को दूसरे दिन गुमला और देवघर के सभी कार्यक्रम भारी बारिश के कारण रद्द कर दिए गए हैं। राजभवन के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की साथ ही राष्ट्रपति भवन ने संदेश जारी कर यह जानकारी दी। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के चलते गुमला में अशोक भगत जी के आदिवासी आश्रम और देवघर में राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर उतरने में तकनीकी कठिनाई के चलते ही राष्ट्रपति का आज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
पटना के खगौल थाना में दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर अचानक गिर गया, जिसके चलते ऑटो रिक्शा पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की रविवार को मौत हो गई।