बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी टीम का गठन किया है। लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस बीच तेज प्रताप यादव बगावत के मूड में आ गए हैं। उन्होंने अपनी टीम तेज प्रताप का गठबंधन विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) से किया है। इसके अलावा तेज प्रताप ने अपने ही पिता की पार्टी RJD को भी गठबंधन का ऑफर दे दिया है।
RJD को तेज प्रताप ने दिया गठबंधन का ऑफर
तेज प्रताप यादव ने कहा, “जो हमारे साथ आए हैं, वे पुराने दोस्त रहे हैं। एक दोस्त सहारा बन रहा है। हमें साथ मिलकर आगे बढ़ना है। अगर आरजेडी भी गठबंधन करना चाहे तो कर सकती है।” वहीं VIP पार्टी के चीफ मुकेश सहनी को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि वो बहुरुपिया हैं।
टीम तेज प्रताप ने विकासशील वंचित इंसान पार्टी के अलावा भोजपुरिया जन मोर्चा, प्रगतिशील जनता पार्टी, वाजिब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकास पार्टी के साथ भी गठबंधन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव ने गठबंधन को लेकर अपनी सहमति दे दी है।
बिहार चुनाव: नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान! शिक्षकों की भर्ती के लिए डोमिसाइल नीति की घोषणा
तेज प्रताप की पार्टी का थीम?
तेज प्रताप ने गठबंधन की थीम को भी सोशल मीडिया पर उजागर कर दिया है। तेज प्रताप ने लिखा सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव ही हमारे गठबंधन की थीम है।
तेज प्रताप ने अपने हैंडल पर लिखा, “हमारे गठबंधन का थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है। हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी तो हमलोगों का वचन हैं कि हमलोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का का काम करेंगे। हम लोग लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे। आज हमारे साथ जो भी साथीगण जुड़े हैं, उन सभी साथियों का हम दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं। जय हिंद, जय बिहार।”