विपक्षी दलों ने कुछ दिन पहले बिहार में बिहार बंद का आयोजन किया था। इसको समर्थन देने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे थे। उनके साथ मंच पर आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूद थे। इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, राहुल गांधी के मंच पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने नीचे कर दिया।
पप्पू यादव ने मंच से उतारे जाने की बताई सच्चाई
इस वीडियो पर खूब बवाल हुआ और पप्पू यादव ने कहा कि मैं गिर गया था और मुझे चोट लग गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई से विशेष बातचीत के दौरान पप्पू यादव से इसको लेकर सवाल पूछा गया। पप्पू यादव ने कहा कि मुझे किसी ने मंच से धकेला नहीं बल्कि पब्लिक ने मुझे नीचे खींच लिया और मैं गिर गया था और चोट लग गई थी। पप्पू यादव ने दावा किया कि आप वीडियो में दिखाइए कि मुझे धकेला गया है। इसके बाद पप्पू यादव ने कहा कि पूरी दुनिया पप्पू यादव के लिए पागल है लेकिन मैं किसी के लिए पागल नहीं हूं। इसी दौरान पप्पू यादव ने कहा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी ‘अहंकारी युवराज’ के साथ मंच शेयर नहीं करूंगा। मंच पर मेरे नेता राहुल गांधी मौजूद थे, ऐसे में पप्पू यादव का वहां होना कोई जरूरी नहीं है।
तेजस्वी पर साधा निशाना
कयास लगाए जा रहे हैं कि पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को ‘अहंकारी युवराज’ कहा है। पत्रकार ने पूछा कि आप ‘अहंकारी युवराज’ किसे कह रहे हैं? इसके जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि जो बिना संघर्ष के पिता की विरासत पर आगे बढ़ता हो, वह ‘अहंकारी युवराज’ होता है और मैं जिंदगी में उसके साथ कभी मंच शेयर नहीं करूंगा।
राहुल ने ठुकराया था पीएम पद- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने एक और बड़ा दावा किया। पप्पू यादव ने दावा किया कि राहुल गांधी जो हार्वर्ड से पढ़े हुए हैं, उन्होंने एक समय पीएम पद को ठुकरा दिया था। पप्पू यादव के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खुद राहुल गांधी को पीएम पोस्ट ऑफर की थी और राहुल गांधी ने कुछ ही देर में उसे ठुकरा दिया था।
ईरान दुनिया को चुनौती देता है और हम समझौता कर लेते हैं- पप्पू यादव
भारत-पाक के बीच हुए सीजफायर को लेकर पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जनता समझ गई है कि पीएम मोदी के पास 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि 5 इंच का सीना है। पूरी दुनिया मज़ाक उड़ा रही है और कह रही है कि उन्होंने इतना कमज़ोर पीएम कभी नहीं देखा। यूक्रेन दुनिया से नहीं डरा। देश के स्वाभिमान के लिए ईरान दुनिया को चुनौती देता है और हम समझौता कर लेते हैं।”