बिहार में बुधवार (10 अगस्त, 2022) को तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम बनने की खुशी में उनका समर्थक 100 किलो मछली लेकर पहुंचा। हाजीपुर से आए केदार यादव का कहना है कि 1995 में जब लालू प्रसाद यादव दोबारा मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने लालू यादव का जतरा बनाया था।
केदार का कहना है कि वो इस मछली को राबड़ी आवास में जाकर देगा। कोई अच्छे काम के लिए मछली को शुभ माना जाता है। समर्थक का कहना है कि हमारी तेजस्वी यादव को शुभकामानएं की अच्छे से और विकास पुरुष बनकर सरकार चलाएं।
केदार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव 1995 में जब दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे, तब भी हम मछली लेकर आए थे। लालू यादव को मछली बहुत पसंद है। केदार ने कहा कि लालू यादव के लिए रोहू मछली लेकर गए थे। वही रोहू मछली तेजस्वी यादव के लिए लेकर आए हैं। केदार का कहना है कि कुछ लोग सावन में मछली नहीं खाते हैं। सावन के बाद तेजस्वी यादव को मछली खिलाकर रहेंगे। केदार यादव हाजीपुर के रहने वाले हैं, जो खुद को तेजस्वी यादव का समर्थक बताते हैं।
बता दें, बिहार राजभवन में बुधवार (10 अगस्त, 2022) को नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी भी अपने परिवार के साथ राजभवन में पहुंची ।
उनके साथ तेजस्वी की पत्नी भी मौजूद रहीं। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। राबड़ी देवी ने कहा कि पुराना सब माफ है।
राबड़ी देवी ने कहा कि ये देश और बिहार के लिए यह अच्छा है। वहीं उनसे जब 2017 में नीतीश कुमार के आरजेडी से अलग जाकर भाजपा के साथ सरकार बनाने पर सवाल हुआ तो राबड़ी देवी ने कहा- सब माफ है…सब माफ है।
तेजस्वी ने शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार के पैर छुए। इस दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गले लगाया। साथ में दोनों ने मंच से एकसाथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके बाद सामने बैठे अपने सहयोगी दलों के नेताओं का हाथ उठाकर अभिवादन किया।