बिहार की राजधानी पटना में दो पुलिसकर्मियों ने कुछ ऐसा किया जिससे कि पूरे पुलिस महकमे को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ गया। दरअसल पहले तो एक महिला सिपाही ने पुरुष सिपाही को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुरुष सिपाही ने भी महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। घटना करगिल चौक की है जहां महिला पुलिसकर्मी की एक और साथी भी पुरुष सिपाही से भिड़ गयी थी।
मारपीट से महिला पुलिसकर्मी इतनी गुस्सा हो गयी कि उसने थाने की गश्ती गाड़ी पर डंडे चलाने शुरू कर दिये। यहां तक कि गाड़ी का शीशा तोड़ने की भी कोशिश की। बीते सोमवार को दोपहर के समय यह घटना पेश आई। जब पुलिसवाले आपस में भिड़ रहे थे तो आस-पास खड़े लोग तमाशा देखने लगे। दरअसल, पीरबहोर थाने के दारोगा विकास कुमार के रिश्तेदार की बाइक करगिल चौक पर यातायात पुलिस के सिपाहियों ने पकड़ ली थी।
उसी को छुड़ाने के लिए दारोगा पेट्र्रोलिंग पार्टी के साथ वहां पहुंचे थे। घटनास्थल पर दारोगा कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गयी थी और मामले ने तूल पकड़ लिया।
बता दें कि पेट्रोलिंग गाड़ी पर सवार पीरबहोर थाने के दारोगा को उनके रिश्तेदार ने बाइक चेकिंग में करगिल चौक के करीब पकड़े जाने के बारे में बताया था। इस पर दारोगा अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और अपने रिश्तेदार की पैरवी करने लगे। बाद में बाइक सवार तो छूट गया लेकिन पुलिसवालों के बीच बहस हो गयी।
महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी बाइक सवार को छोड़ने के पक्ष में नहीं थी। इसके बाद दारोगा व उस महिला सिपाही के बीच बहस होने लगी। यह देख एक दूसरी महिला सिपाही वहां आ गयी और सिपाही धर्मेंद्र को धक्का दे दिया।
इस बीच बाकी पुलिसकर्मी मामले में बीच बचाव कर रहे थे कि तभी झगड़ा कर रही महिला सिपाही ने एकाएक दारोगा के साथ आए एक सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या था पुरुष सिपाही ने भी महिला सिपाही की पिटाई शुरू कर दी। गुस्साई महिला सिपाही ने गश्ती गाड़ी पर ही डंडा चलाना शुरू कर दिया।
मामले में एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने दो महिला सिपाहियों स्वाति कुमारी, शालू व पीरबहोर थाने के सिपाही धर्मेंद्र चौधरी को सस्पेंड कर दिया है। सभी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

