Bihar: बिहार (Bihar) में दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) जैसी घटना सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी और बोनट में फंसे बुजुर्ग को कार सवार करीब 8 किमी तक घसीटते हुए ले गयी। इस घटना में 70 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद आरोपी चालक भी मौके से फरार हो गया।
Bihar Road Accident: 70 साल के बुजुर्ग को 8 किमी तक बोनट पर घसीटा
यह घटना पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार (20 जनवरी) की शाम को हुई थी। जहां एक कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मारी और शख्स को आठ किलोमीटर तक घसीटती चली गई। अचानक ब्रेक लगा जिसके बाद पीड़ित सड़क पर गिर गया, जिसके बाद तेजी से भागती हुई कार ने शख्स को कुचल कर मार डाला। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।घटना बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 की है। मृतक की पहचान जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी 70 वर्षीय शंकर चौधुर के रूप में हुई है।
NH27 के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, साइकिल सवार शंकर चौधरी बंगरा चौक के पास NH27 पार कर रहे थे, तभी गोपालगंज कस्बे की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह कार के बोनट पर जा गिरे, जिसके बाद उन्होंने वाइपर को पकड़ लिया और बोनट पर ही पड़े रहे। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि बुजुर्ग के रोकने की मिन्नत करने के बावजूद चालक कार चलाता रहा। आसपास के लोगों ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर को रोकने के लिए चिल्लाया और उसका पीछा भी किया, लेकिन वह उसी तेज स्पीड से गाड़ी चलाता रहा।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
लोगों का पीछा करते देख कार ड्राइवर ने कोटवा के कदम चौक के पास अचानक ब्रेक लगा दी। जिसके चलते शंकर चौधरी कार के सामने गिर गए और कार चालक उन्हें रौंदते हुए भाग गया। बाद में चालक पिपराकोठी के पास कार छोड़कर फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया था। पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई।