बिहार की राजधानी में अब थूकने वालों पर पटना नगर निगम कार्रवाई करेगी। पटना नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की ओर एक सख्त निर्णय लिया है। नगर निगम पान, गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन कर सार्वजनिक जगहों पर थूकने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने बताया कि अब शहर में खुले में थूकते हुए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और उनसे 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही उनकी फोटो स्क्रीन पर दिखाया जाएगा और इन लोगों को ‘नगरशत्रु’ के नाम से जाना जाएगा।
नगर निगम दिखा रहा अब सख्ती
नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक यशपाल मीणा के आदेश पर यह अभियान चलाया जाएगा। शहर की स्वच्छता, सौंदर्य एव लोगों की सेहत पर खुले में थूकने की प्रवृत्ति से बुरा प्रभाव पड़ता है। चौक-चौराहों, सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर थूकने से कई जगह रेड स्पॉट की कैटेगरी में आ सकते हैं। इसे रोकने के लिए नगर निगम यह सख्ती अपना रहा।
तीन हजार से अधिक कैमरे लगाए गए
जानकारी के मुताबिक, शहर के करीब 415 जगहों पर 3300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो एक कंट्रोल सिस्टम से जुड़े हुए हैं। इन कैमरों की मदद से पूरे शहर में निगरानी की जा रही है। नगर आयुक्त ने कंट्रोल सिस्टम को आदेश दिया कि खुले में थूकने और सार्वजनिक जगहों को गंदा करने वालों की पहचान करें और ऐसे लोगों की फोटो वीएमडी (वैरिएबल मैसेज डिस्पेल) स्क्रीन पर जारी करें। इसके साथ ही खुले में पेशाब करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने अपनी टीमों को मौके पर ही जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं।
200 से अधिक लोगों से वसूला गया जुर्माना
मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन को जोड़ने वाली भूमिगत सब-वे में खुले में थूकने के मामलों में अब तक लगभग 250 लोगों से जुर्माना वसूला जा चुका है।
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ बनाने में मदद करें और अगर उनके आसपास कोई गंदगी फैला रहा है तो उसकी सूचना नगर निगम के टोल फ्री नंबर 155304 पर दें।
