बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा चालू है। देर रात पुलिस तेजस्वी यादव के घर पहुंची और आरजेडी विधायक चेतन आनंद को बाहर निकाला। चेतन आनंद अपने पाटलिपुत्र आवास पहुंचे गए हैं। चेतन आनंद के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद भारी पुलिस बल तेजस्वी के घर पहुंचा था। देर रात तेजस्वी यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उनके घर के बाहर धारा-144 लागू कर दी गई है।

मांझी ने बढ़ाई मुश्किलें

HAM के मुखिया जीतन राम मांझी ने फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ी दी है। उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। हालांकि बीजेपी नेता नित्यानंद राय मांझी के घर पहुंचे और उनसे बातचीत की। सूत्रों का कहना है कि जीतन राम मांझी फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं। फ्लोर टेस्ट से पहले जब रविवार को जेडीयू की विधानमंडल बैठक हुई तो उसमें जेडीयू के चार विधायक बीमा भारती, सुदर्शन, दिलीप राय और रिंकू सिंह नहीं पहुंचे।

बहुमत के लिए क्या है आंकड़ा?

बिहार में 243 सदस्यों वाले विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत होगी। फिलहाल एनडीए के विधायकों की संख्या 128 है वहीं महागठबंधन में कांग्रेस राजद समेत वामपंथी दलों के कुल 114 विधायक हैं। हालांकि एनडीए के 6 विधायकों से अभी संपर्क नहीं हो पा रहा है। अगर यह आंकड़ा 8 से ऊपर जाता है तो नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

NDA के दो विधायक वापस लौटे

देर रात एनडीए के दो विधायक मनोज यादव और सुदर्शन वापस लौट आए। पहले इनके फोन बंद आ रहे थे। इनसे संपर्क ना होने के बाद एनडीए की मुश्किलें बढ़ गई थी। पिलहाल एनडीए कैंप ने राहत की सांस ली है। फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू के विधायक बैठक करने वाले हैं। बैठक सुबह 8.30 बजे होटल चाणक्य में होगी। यहीं सारे विधायक रात से रुके हैं। जेडीयू ने जावा किया है कि इस बैठक में सभी विधायक यानी जेडीयू के 45 एमएलए मौजूद रहेंगे।