बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि जब वह नीतीश कुमार के साथ 17 महीने तक सरकार में रहे, तब उन्होंने 5 लाख बिहार के युवाओं को रोजगार दिया। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने पूछा कि जब 1990 से 2005 तक वह सत्ता में थे तब कितना विकास कार्य किया?
अब बिहार में दंगे नहीं होते – नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “चार लाख युवाओं को रोजगार मिला है। जब आरजेडी के लोग 1990 से 2005 तक सत्ता में थे, तब उन्होंने कितना विकास कार्य किया? अब जब हम आगे बढ़ रहे हैं तो वह हम पर शासन करना चाहते हैं। हमें ऐसा नहीं होने देना है। अब बिहार में कोई हिंदू मुस्लिम दंगा नहीं होता है, जबकि पहले दंगे होते थे।”
आरजेडी ने जारी किया घोषणापत्र
लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। आरजेडी ने अपने घोषणापत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया है। परिवर्तन पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो 15 अगस्त से पूरे देश में नौकरी देना शुरू करेंगे। उन्होंने पूरे देश में 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया है।”
तेजस्वी ने कहा, “15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।”
तेजस्वी यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ”लोगों की जरूरत को देखते हुए देश में जिस बदलाव की जरूरत है, उसे देखते हुए हम ‘परिवर्तन पत्र’ लेकर आए हैं। हमने 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था और 15 अगस्त को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद हम इस संबंध में काम शुरू करके बेरोजगारी से मुक्ति दिलाएंगे। जब हम सरकार में थे तो केवल 17 महीनों में हमने 5 लाख नियुक्ति पत्र बांटे थे। यदि एक राज्य इतनी नौकरियाँ दे सकता है, तो पूरा देश 1 करोड़ नौकरियां क्यों नहीं दे सकता? युवा दुखी हैं।”