बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा लोकलुभावन कदम उठाते हुए गुरुवार को राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। कुमार ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा करते हुए कहा कि 1.67 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुफ्त बिजली योजना एक अगस्त से प्रभावी होगी। सीएम ने कहा कि इसका मतलब है कि जुलाई के बिल से ही 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने की घोषणा पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “चुनाव से पहले ये सब कहना हमारी राजनीति में एक नई बात शुरू हुई है। आप अपने घोषणापत्र में अगले 5 सालों में क्या करने की योजना बना रहे हैं, इसका ज़िक्र करते हैं लेकिन चुनाव के दौरान तुरंत कुछ मुफ़्त दे देना लोकतंत्र की अवधारणा को कमज़ोर करता है।”

सलमान कांग्रेस को मज़बूत करने के लिए अलीगढ़ में हुए संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत 17 जुलाई 2025 को मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में हुए कांग्रेस के ब्रजप्रांत सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बिहार के एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन के बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “एडीजी, पुलिस या प्रशासन के लोग जो भी कहें, हम उस पर तुरंत सवाल नहीं उठा सकते लेकिन किसी भी जगह की भौगोलिक स्थिति चाहे जो भी हो, सुरक्षा मुहैया कराना सरकार और प्रशासन का मुख्य मुद्दा और ज़िम्मेदारी होनी चाहिए।”

पढ़ें- बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कहा ‘‘नकलची’’

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ‘‘नकलची’’ है और हाल में शुरू की गई सभी योजनाएं ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा किये गए वादों पर आधारित हैं।

जिसकी हम मांग कर रहे थे, वो अब हो रहा – ओपी राजभर

वहीं, 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “22 साल पहले हम कह रहे थे कि जो गरीब बिजली बिल नहीं भर सकते, उन्हें 200 यूनिट मुफ्त दी जाए। देशभर में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। जिन लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें भी आरक्षण मिलना चाहिए। इनमें से कुछ बातों का ऐलान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किया था। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घोषणा की। देश के प्रधानमंत्री ने कैबिनेट से जातिगत जनगणना कराने की मंजूरी दे दी है, जिसकी हम मांग कर रहे थे, वो अब हो रहा है।” पढ़ें- बिहार में 17 पार्टियों के रजिस्ट्रेशन पर मंडराया संकट