बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे। कल ही प्रस्ताव आया था बीजेपी अध्यक्ष की ओर से कि सांकेतिक भागीदारी होगी और एनडीए के सहयोगी को एक-एक मंत्री को शामिल करने वाले थे। ऐसे में हम लोग एनडीए, बिहार में साथ हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन को बिहार में करारी हार का सामना करना पड़ा है। आरजेडी, मांझी और कुशवाहा की पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका था। ऐसे में जीतनराम मांझी का बयान आया है कि तेजस्वी यादव आरजेडी के नेता तो हैं लेकिन वो पूरे महागठबंधन के नेता नहीं हैं।
ईटीवी बिहार की खबर के मुताबिक वैशाली में JDU विधायक की गाड़ी से एक बाइक सवार की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला 29 मई का बताया जा रहा है।
National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल एक मॉल के उद्घाटन के लिए मंगलवार (29 मई) को पटना पहुंचीं। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए वह मॉल की 5वीं मंजिल पर जा रही थीं, लेकिन उनकी लिफ्ट रास्ते में अटक गई। इस दौरान अमीषा करीब 10 मिनट तक लिफ्ट में ही फंसी रहीं। जानकारी के मुताबिक, अमीषा पटेल को देखने के चक्कर में काफी लोग लिफ्ट में घुस आए थे, जिसके चलते लिफ्ट ओवरलोड हो गई थी।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज होने जा रहे मंत्रिमंडल की शपथ में बिहार में 16 सीटें जीतने वाली जेडीयू शामिल नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार की हॉट सीट बेगूसराय से रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले गिरिराज सिंह को मोदी कैबिनेट में दोबारा जगह मिल सकती है।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर को अचानक औरंगाबाद के मंडल कारागार में छापेमारी की गई है। जिसमें नक्सली साहित्य के साथ-साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद की गई है।
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव आरजेडी के नेता हैं। वो महागठबंधन के नेता नहीं हैं।
एटीवी बिहार की खबर के मुताबिक वैशाली में JDU विधायक की गाड़ी से एक बाइक सवार की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद विपक्षी महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। महागठबंधन को बिहार की 40 में से महज एक सीट मिली, जिसके बाद कांग्रेस के नेता अब गठबंधन पर ही सवाल उठा रहे हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महागठबंधन की पहली बैठक से कांग्रेस नदारद रही। ऐसे में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 2-3 दिन में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना एरिया में मस्तान चौक के पास चोरों ने कारोबारी दिलीप जैन की बाइक की डिक्की तोड़कर 4 लाख रुपए चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त पीड़ित कारोबारी बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे। यह वारदात एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
नाथनगर उच्च विद्यालय रन्नूचक मकंदपुर में चल रही 3 दिवसीय बिहार राज्य यूथ वॉलीबॉल महिला और पुरुष चैंपियनशिप संपन्न हो गई। पुरुष वर्ग में नालंदा ने और महिला वर्ग में बांका जिले की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। महिला वर्ग के फाइनल मैच में बांका ने भागलपुर को 3-1 से मात दी। वहीं, पुरुष वर्ग में नालंदा ने समस्तीपुर को 3-2 से हराकर खिताब जीता।
बिहार के महनार में जेडीयू विधायक उमेश कुशवाहा की गाड़ी की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देसरी थाना एरिया में गाजीपुर चौक पर विधायक की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। इस घटना में जेडीयू विधायक और उनके गार्ड बाल-बाल बच गए।