लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी की करारी हार के बावजूद छोटे भाई तेजस्वी के साथ खड़े नजर आए। उन्होंने कहा- जो लोग तेजस्वी का नेतृत्व पसंद नहीं करते वे पार्टी छोड़ सकते हैं। चाहे महागठबंधन हो या आरजेडी, मैं हमेशा तेजस्वी के साथ खड़ा रहूंगा।
लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार की समीक्षा के लिए आरजेडी का आलाकमान आज (28 मई) समीक्षा बैठक कर रहा है। यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुई। बता दें कि पार्टी के कई नेता इस हार के लिए तेज प्रताप व तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं।
National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
घर में रखे सिलेंडर में आग लगने से तारापुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक नीता चौधरी बुरी तरह से झुलस गईं। बता दें कि उनके पति इस वक्त तारापुर के विधायक हैं और वह बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति भी रह चुके हैं। पत्नी के शोर मचाने पर मेवालाल चौधरी बचाने पहुंचे तो उनके भी दोनों हाथ झुलस गए।
रमजान के महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा, 'उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए और चुनौतियों का सामना करना चाहिए। देश को आपके जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है।'
लोकसभा चुनाव में बिहार की 20 सीटों पर लड़ीं आरजेडी एक भी नहीं जीत पाई। इसके बाद लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ के कई वीडियो यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं। इसे बनाने वाली जापानी कंपनी खुद इस पर भरोसा नहीं करती।
बिहार के धनबाद जिले में स्थित राजमहल जेल में बंद कुख्यात कृष्णा मंडल फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि उसे इलाज के लिए इलाज के लिए जेल से रांची स्थित रिम्स ले गए थे। इलाज के दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने रांची के लालपुर थाने में केस दर्ज कराया है।
बिहार के भागलपुर में 38 दिन पहले एसिड अटैक का शिकार हुई छात्रा ने सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है आरोपी ने 19 अप्रैल को अपने 2 साथियों की मदद से छात्रा को पकड़ लिया था और उस पर तेजाब फेंक दिया था। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही युवती के परिजनों को फोन करके मामले की जानकारी दी थी।
लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की 40 लोकसभा सीटों से RJD का सूपड़ा साफ होने के बाद पार्टी सकते में है। ऐसे में हार की समीक्षा के लिए पार्टी आलाकमान आज (28 मई) बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान तेजस्वी और तेज प्रताप यादव पर भी सवाल उठ सकते हैं।
बिहार में बीजेपी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने मंगलवार को संसदीय बोर्ड की बैठक की। इसमें फैसला किया गया कि पार्टी के कोर्ट से राम विलास पासवान ही मंत्री बनेंगे। बता दें कि पहले राम विलास के बेटे चिराग पासवान के मंत्री बनने की चर्चा थी।
लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी बयान दिया है। उन्होंने इस हार का ठीकरा तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की लड़ाई पर फोड़ा है।
बिहार शरीफ के नूरसराय स्थित लखीचक एरिया में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसके पिता होमगार्ड हैं। मामला जमीन से जुड़े विवाद का बताया जा रहा है, जिसमें दबंगों ने वारदात को अंजाम दिया।
घर में रखे सिलेंडर में आग लगने से तारापुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक नीता चौधरी बुरी तरह से झुलस गईं। बता दें कि उनके पति इस वक्त तारापुर के विधायक हैं और वह बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति भी रह चुके हैं। पत्नी के शोर मचाने पर मेवालाल चौधरी बचाने पहुंचे तो उनके भी दोनों हाथ झुलस गए।
बिहार के पूर्णिया और कटिहार जिलों में आरएसएस व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर खतरा मंडरा रहा है। खुफिया रिपोर्ट की मानें तो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के मुजफ्फरपुर जिला सचिव अब्दुल कादिर की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) दोनों हिंदूवादी संगठनों पर हमला करा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुफिया विभाग की इस सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय ने पूर्णिया व कटिहार सहित सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा- बसुआ मार्ग पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान शिवदत्त कुमार के रूप में हुई, जो कमरी गांव में रहता था। शिवदत्त गांव में ही कॉमन सर्विस सेंटर चलाता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के पूर्णिया व कटिहार जिले में आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में दोनों जिलों को निशाने पर रखा गया है।
चारा घोटाला मामले में 18 आरोपियों की किस्मत का फैसला 29 मई को होगा। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र नाथ मिश्रा की अदालत ने 2 दिन तक दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसले की तारीख तय की है। बता दें कि चाईबासा कोषागार से 37 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध निकासी मामले में सीबीआई ने 20 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। सुनवाई के दौरान 2 आरोपियों का निधन हो गया। इस मामले में अदालत आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत 46 लोगों को सजा सुना चुकी है।
चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इन दोनों सीटों पर 7 जून को मतदान होगा, जिसके लिए 28 मई तक नामांकन कराया जा सकता है। वहीं, 31 मई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने बिहार प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। उधर, जेडीयू से संजय झा नामांकन करने जा रहे हैं।
बिहार के धनबाद में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 5.63 लाख रुपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बीपी रामचंद्रपुर के पेट्रोल पंप कर्मियों को निशाना बनाया। इस पंप के 2 कर्मचारी पैसे लेकर गोविंदपुर स्थित एसबीआई की ब्रांच में जमा करने जा रहे थे।
जहानाबाद में मदारपुर थाना एरिया में सोमवार रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने 8 साल के बच्चे किशन को रौंद दिया। घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने जहानाबाद- किनारी रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।