बिहार की राजधानी पटना में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने नियोजित टीचर्स को लेकर कहा कि मेरे गांव के युवकों की जब नियोजित शिक्षक की नौकरी लग जाती है तब उन्हें दहेज़ ज्यादा मिलता है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं सैनिकों की वीरता, साहस और उनके त्याग को सादर नमन करता हूं। बता दें कि देश आज करगिल विजय की 20वीं सालगिरह मना रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने संसद में दिए गए सपा सांसद आजम खान के अभद्र बयान पर कहा कि महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी किसी भी नेता को नहीं करनी चाहिए। बता दें कि गुरुवार को आजम ने महिला सभापति के लिए विवादित टिप्पणी की थी।
Kargil Vijay Diwas 2019: कारगिल दिवस की 20वीं सालगिरह को दर्शाने के लिए बिहार रेजिमेंट के अदम्य साहस, बलिदान और वीरता का प्रतीक कारगिल द्वार अब नये रूप में दिखने लगा है। बिहार रेजिमेंट क्षेत्र में बने कारगिल द्वार को विशेष रूप से सजाया गया है। ऑपरेशन विजय की याद में बने इस नए कारगिल द्वार को देखने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर बिहार में बाढ़ कुछ कम हुआ है। लेकिन अभी कई जिलों में हालात खराब हैं।


बिहार के छपरा में कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने लूटने के बाद गोली मार दी और उससे 10 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये।
बिहार के पूर्णिया में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बिहार की राजधानी पटना में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने नियोजित टीचर्स को लेकर कहा कि मेरे गांव के युवकों की जब नियोजित शिक्षक की नौकरी लग जाती है तब उन्हें दहेज़ ज्यादा मिलता है।
बिहार के औरंगाबाद में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस को 7 हथियार भी बरामद हुए है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं सैनिकों की वीरता, साहस और उनके त्याग को सादर नमन करता हूं।
बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के खातों में 6 हजार रूपए दिए जाएंगे।
राजधानी पटना में कांग्रेस ने जगह-जगह चौराहों पर पोस्टर लगाए है। इसमें गृहमंत्री अमित शाह को दुःशासन दिखाया गया है।
राजधानी पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने संसद में दिए आजम खान के अभद्र बयान पर कहा कि महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी किसी भी नेता को नहीं करनी चाहिए>
कारगिल की याद में बिहार रेजिमेंट क्षेत्र में बने कारगिल द्वार को विशेष रूप से सजाया गया है। बता दें कि ऑपरेशन विजय की याद में बने इस नए कारगिल द्वार को देखने वालों का तांता लगा हुआ है।