गृह मंत्रालय ने कुछ राजनेताओं को मिली सीआरपीएफ सुरक्षा कवर को घटा दिया है। इनमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी भी शामिल हैं। इनके नामों को केंद्रीय सूची (सीआरपीएफ सुरक्षा) से हटा दिया गया है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान के सीआरपीएफ कवर को वापस ले लिया गया है। अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।
जमुई में पुलिस ने अवैध लॉटरी के ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। यहां से पुलिस ने 9 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (23 जुलाई) को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने 16 एजेंडों पर सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लिए है।
भागलपुर जिले में सिलेंडर फटने से एक शख्स की मौत हो गई और दो लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। आपको बता दें कि चाय की दुकान पर ये हादसा हुआ।
National Hindi News, 23 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
दरभंगाः घरों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ। लोगों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा, ‘हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं है। हम अभी भी सरकार से मदद के लिए इंतजार कर रहे हैं।’
बिहार में भारी बाढ़ के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बच्चों के पढने की किताबें पानी में बह गयी है । इस बाढ़ ने न जाने कितनो के आशियाने उजाड़ दिए है ।
गृह मंत्रालय ने कुछ राजनेताओं को मिली सीआरपीएफ सुरक्षा कवर को घटा दिया है। इनमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी भी शामिल हैं।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का शिव रूप में फोटो इन दिनों चर्चा में है। फोटो में तेज प्रताप सिर पर त्रिपुंड और शरीर पर भभूत लगाए दिख रहे हैं।
बिहार के मोतिहारी में एक शख्स को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 30 लाख रुपए लूट लिए गए। पुलिस ने आरोपी को हिरास्त में ले लिया है।
बिहार के जमुई में पुलिस ने अवैध लॉटरी के ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। यहां से पुलिस ने 9 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
बिहार के भागलपुर जिले में सिलेंडर फटने से एक शख्स की मौत हो गई और दो लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। आपको बता दें कि चाय की दुकान पर ये हादसा हुआ।
बिहार बीजेपी के बड़े नेता और राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साफ कर दिया है कि राज्य में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार ही एनडीए का नेतृत्व करेंगे।