वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव के स्थानीय लोगों ने अपने मवेशियों पर बैनर और पोस्टर चिपका कर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आलोचना की है। पोस्टर में लिखा गया कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और स्थानीय विधायक को खोजने वाले को क्रमशः 15000 और 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां सात बच्चों की मौत हुई है लेकिन कोई भी सांसद और विधायक देखने तक नहीं आया।
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल के पीछे मिले मानव कंकाल के अवशेष मिले है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मौत के आंकड़ों को कम दिखाने के लिए बच्चों के शवों को जलाया गया है। मांझी ने सीएम से इस मामले में जांच की मांग की है। बता दें कि चमकी बुखार के चलते एसकेएमसीएच अस्पताल में अब तक 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।
शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य का हाल चल जानने के लिए रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे जहां लालू यादव का इलाज हो रहा है, बताया जा रहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता लालू से मिलने जाने वाले थे मगर अंतिम समय पर उनका प्लान कैंसिल हो गया। बता दें कि लालू यादव की जमानत याचिका पर 5 जुलाई को सुनवाई होगी।
Highlights
बिहार में वैशाली जिले में स्थित हरिवंशपुर के गाँव के लोगों ने अपने मवेशियों में बैनर और पोस्टर चिपका दिए। जिसमें केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और स्थानीय विधायक का पता लगाने वाले को 15000और 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। बता दें कि वैशाली जिले अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है लकिन अभी तक कोई भी सांसद या विधायक यहां नहीं पहुंचा है।
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल के पीछे मिले मानव कंकाल के अवशेष मिले है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मौत के आंकड़ों को कम दिखाने के लिए बच्चों के शवों को जलाया गया है। मांझी ने सीएम से इस मामले में जांच की मांग की है।
वैशाली के महनार थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद के बाद 5 वर्षीय मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। यही नहीं मारने के बाद बच्चे के शव को बोरी में बांधकर फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बिहार के अररिया के रानीगंज में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें हांसा चौक पर ऑटो और कार की भयंकर टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पूर्णिया अस्पताल में चल रहा है।
बिहार में पिछले 24 घंटो मई 21.4 मिमी बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट आई है इसलिए डीएम ने यह निर्देश दिया है कि सोमवार से पटना के सभी स्कूल खोल दिए जाये।
बिहार के छपरा इलाके में दरौंदा के पास एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक ट्रक और कर की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बिहार के सीवान में असाव थाना क्षेत्र के पास ज्वेलरी की दुकान में लूट-पाट की गई है। इस लूट-पाट के दौरान गोलियां भी चली जिसमें अपराधियों ने 2 बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी।
बिहार के SKMCH हॉस्पिटल में मानव कंकाल के अवशेष मिलने के बाद एक बार फिर से अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है। मामले पर संज्ञान लेते हुए डीएम आलोक रंजन ने अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया है।
(सीजेएम) सूर्यकांत तिवारी की कोर्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। याचिका में इस बात का ज़िक्र है कि सरकार मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही मौतों को रोकने में असमर्थ रही है और तो और अमेरिकी वैज्ञानिक के शोध पर भी लाखों रुपये खर्च किए गए, फिर भी सरकार कुछ काम करने में विफल रही। सरकार द्वारा जनता को जागरूक करने के नाम पर करोड़ो रुपए की लूट भी कि गई। मामले की सुनवाई 28 जून को होगी।
बिहार में चमकी बुखार (एईएस) से हुई मौतों को लेकर पटना में भाजपा के राज्य मुख्यालय में शोक मनाया गया। मुख्यालय में सभी नेता और कार्यकर्ता कुछ देर के लिए मौन अवस्था में खड़े रहे।
पटना के सदाकत आश्रम में आज कांग्रस की विशेष बैठक चल रही है। यह बैठक बिहार के कांग्रेस सचिव वीरेंद्र राठौर अध्यक्षता में चल रही है। इस बैठक में प्रेमचंद्र मिश्रा समेत बिहार कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए है। बैठक में मुजफ्फरपुर में हुई घटनाओं को लेकर विशेष रणनीति बनाने पर विचार किया गया।
मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में एक जांच टीम पहुंची और उस जगह का दौरा किया जहां मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं। SKMCH के डॉक्टर विपिन कुमारने कहा कि अस्पताल के पीछे कंकाल के अवशेष मिले हैं बाकी जानकारी प्रिंसिपल द्वारा दी जाएगी।
शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य का हाल चल जानने के लिए रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे, बताया जा रहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता लालू से मिलने जाने वाले थे मगर अंतिम समय पर उनका प्लान कैंसिल हो गया।
मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीछे मानव कंकाल के अवशेष प्राप्त हुए हैं। मामले पर मेडिकल अधीक्षक एसके शाही ने कहा कि मैं पोस्टमार्टम विभाग के प्रमुख से बात कर जांच समिति बनाने को कहूंगा।
बिहार के गोपालगंज क्षेत्र में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की गई। यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के द्वारा बल्थरी चेकपोस्ट में की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शराब की तस्करी फ़र्टिलाइज़र के बोरे के बीच छुपाकर की जा रही थी। फिलहाल मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचें। जहां उन्होंने चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल जाना। बता दें कि भी तक मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में 100 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
पूर्णिया के रास्ते मानसून अब बिहार के झारखंड में प्रवेश कर चुका है। यहां पर पिछले 24 घंटो में 21.7 मिमी बारिश हुई है। जिससे तापमान में गिरावट आई है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट का कहना है कि बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट आएगी, जिससे मौत का सिलसिला थमने की उम्मीद है।
बिहार में 'जन अधिकार छत्र परिषद' के सदस्य चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के लिए जूता पॉलिश करके पैसे जुटा रहे हैं। एक सदस्य ने कहा कि देश भर में जहां
योग दिवस के मौके करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, हम यहां पैसे इकट्ठा करेंगे जिससे मासूम बच्चों के इलाज में मदद हो सके।
बिहार के छपरा जंक्शन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन में 2 पक्षों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि व्यक्ति ने ट्रेन में शौचालय के पास जाकर पीड़ित को चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, छपरा के एएसआई जीआरपी ने यह बताया की दोनों के बीच एक सीट को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते ये घटना हुई।