आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए बयान को लेकर बिहार में भी राजनीति गर्मा गई है। इस मुद्दे पर नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की आरजेडी एक साथ नजर आ रही है। ऐसे में बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आरएसएस को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

बिहार के मधुबनी जिले में बुधवार (21 अगस्त) सुबह एक ट्रैक्टर चालक ने 8 बच्चों को रौंद डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर नशे में था। इस हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक कारोबारी से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कारोबारी की दुकान पर एक पर्चा चिपकाया, जिस पर 10 लाख की रंगदारी की डिमांड की गई है। साथ ही, 31 अगस्त तक रुपए न देने पर देख लेने की धमकी दी गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Live Blog

15:31 (IST)21 Aug 2019
भागवत के आरक्षण वाले बयान पर जेडीयू-आरजेडी आए साथ, बीजेपी बोली- कोई फर्क नहीं पड़ता

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए बयान को लेकर बिहार में भी राजनीति गर्मा गई है। इस मुद्दे पर नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की आरजेडी एक साथ नजर आ रही है। ऐसे में बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आरएसएस को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

13:09 (IST)21 Aug 2019
नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने 8 बच्चों को कुचला, 2 की मौत

बिहार के मधुबनी जिले में बुधवार (21 अगस्त) सुबह एक ट्रैक्टर चालक ने 8 बच्चों को रौंद डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर नशे में था। इस हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

12:18 (IST)21 Aug 2019
कारोबारी की दुकान पर पर्चा चिपका मांगी 10 लाख की रंगदारी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक कारोबारी से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कारोबारी की दुकान पर एक पर्चा चिपकाया, जिस पर 10 लाख की रंगदारी की डिमांड की गई है। साथ ही, 31 अगस्त तक रुपए न देने पर देख लेने की धमकी दी गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

10:11 (IST)21 Aug 2019
सारण में बदमाशों ने पुलिस पर बोला हमला, दरोगा व सिपाही शहीद

बिहार के सारण जिले में बदमाशों ने मंगलवार (20 अगस्त) एसआईटी पर हमला बोल दिया। इस घटना में दरोगा मिथिलेश कुमार व सिपाही फारुख आलम शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस दस्ते पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

09:30 (IST)21 Aug 2019
प्लास्टिक पैकेजिंग करने वाली 400 कंपनियों को नोटिस : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार प्रदूषण नियंत्रण परिषद की ओर से उत्पादों की प्लास्टिक पैकेजिंग करने वाली 400 से अधिक कंपनियों को नोटिस देकर बिक्री स्थल से प्लास्टिक कचरा संग्रह करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाली कम्पनियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। कचरा प्रबंधन नियम, 2016 पर आयोजित दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यक्रम का मंगलवार को उद्घाटन करते हुए सुशील मोदी ने कहा, ‘‘बिहार प्रदूषण नियंत्रण परिषद की ओर से उत्पादों की प्लास्टिक पैकेजिंग करने वाली 400 से अधिक कम्पनियों को नोटिस देकर बिक्री स्थल से प्लास्टिक कचरा संग्रहण का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाली कम्पनियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।’’

08:54 (IST)21 Aug 2019
बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी, कुर्की के भी आदेश

एके-47 व ग्रेनेड बरामदगी मामले में मोकामा विधायक व बाहुबली अनंत सिंह की मुसीबत बढ़ गई है। अदालत ने विधायक अनंत सिंह समेत उनके 2 सहयोगियों लल्लू मुखिया, रणवीर यादव के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट जारी कर दिया है। साथ ही, कुर्की का वॉरंट भी जारी किया गया है। बता दें कि ऑडियो वायरल मामले में अनंत सिंह की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज की जा चुकी है।