बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधायकों को पटना के वीआईपी इलाके में जमीन देने का कथित तौर पर फैसला किया है। इस जमीन पर विधायक बंगला बना सकेंगे। इसके लिए एक सोसायटी का गठन किया गया है। हालांकि सोसायटी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने इस बारे में कुछ भी खुल के कहने से मना कर दिया है।
नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) बिल लोकसभा में पारित हो चुका है। इसके बाद से डॉक्टरों का विरोध भी लगातार जारी है। पटना एम्स के सभी डॉक्टर गुरुवार की शाम 5 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते चिकित्सा व्यवस्था ठप हो गई है। उनका कहना है कि बिल वापस लेने तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।
National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को हुई 7 वीं कक्षा के छात्र की हत्या के बाद अहियापुर गांव के लोग भड़क उठे। गांव वालों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। बता दें कि 7 वीं कक्षा के छात्र सूरज कुमार की कल अहियापुर में स्कूल परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें कथित रूप से एक आरोपी था जिसने एक दिन पहले अपनी मां का पर्स चुरा लिया था। स्थानीय लोगों ने सरकारी स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
सीएम नीतीश कुमार ने विधायकों को पटना के वीआईपी इलाके में जमीन देने का कथित तौर पर फैसला किया है। इस जमीन पर विधायक बंगला बना सकेंगे।
एनएमसी बिल लोकसभा में पारित हो चुका है। इसके बाद से डॉक्टरों का विरोध भी लगातार जारी है। पटना एम्स के सभी डॉक्टर गुरुवार की शाम 5 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह ने पटना के एक स्टूडियो पर आरोप लगाया है कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
गर्भवती पत्नी की हत्या के मामले में फरार आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला की हत्या घरेलू विवाद की गई है। रानीगंज के पचिरा गांव की घटना है।
मुजफ्फरपुर में छात्र की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू भी बरामद हुई है।
बिहार के छपरा में एक स्कूल की छत पर मिला एक व्यक्ति का शव पुलिस की जांच जारी।
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा जबकि कीर्ति आजाद को झारखंड की जिम्मेदारी देने की चर्चा हो रही है।
दलान से एक बोरी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने की खबर सामने आई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुगलसराय से सासाराम के बीच सीआरपीएफ जवान का राइफल लेकर गायब हुआ है। वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी से गया होते हुए चतरा जा रहा था। फिलहाल उसके खिलाफ केस दर्ज हो गया है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर डबल इंजन की सरकार पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है।