बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ एक मामला दायर किया गया। बताया जा रहा है कि इन दोनों पर चमकी बुखार से बीते दो सप्ताह में 100 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में यह केस किया गया है। इस केस को सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में दायर किया है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज शाम 6 बजे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि AES और लू से उपजे हालात के बाद सीएम समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक 22 जून तक सभी सरकारी स्कूल बंद रखे जाएंगे। बता दें कि पूरे राज्य में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। ऐसे में गर्मी और लू से आम लोग परेशान हैं।

बिहार के गया में भीषण गर्मी का कहर जारी है। बताया जा रहा है कि शनिवार से अबतक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मद्देनजर गया के डीएम ने भीषण गर्मी को देखते हुए 11 बजे से लेकर 4 बजे तक लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया है। साथ ही धारा 144 लागू कर दिया गया है।

 

Live Blog

Highlights

    18:51 (IST)17 Jun 2019
    स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और मंगल पांडे के खिलाफ केस दर्ज

    बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ एक मामला दायर किया गया।इस केस को सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में दायर किया है।

    17:27 (IST)17 Jun 2019
    गया में लू लगने से 35 लोगों की मौत

    बिहार के गया में लू लगने से अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 28 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जबकि 7 लोगों की मौत अस्पताल लाते वक्त हो गई।

    16:32 (IST)17 Jun 2019
    भीषण गर्मी का कहर: डीएम ने निर्माण व सांस्कृतिक कार्यों पर लगाया बैन

    बिहार के गया जिले में डीएम ने भीषण गर्मी को देखते हुए धारा-144 लागू कर दी है। इसके सरकारी या गैर-सरकारी निर्माण कार्यों समेत मनरेगा कार्य, किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा खुली जगहों में भीड़ इक्कट्ठा करने को बैन कर दिया है।

    16:20 (IST)17 Jun 2019
    चमकी और लू से हुई मौत को लेकर CM नितीश की समीक्षा बैठक

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज शाम 6 बजे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव मौजूद रहेंगे।

    16:13 (IST)17 Jun 2019
    कैमूर में अवैध वसूली के आरोप में फर्जी डीटीओ गिरफ्तार

    बिहार के कैमूर जिले में पुलिस ने तीन लोगों को पिस्टल, 10 कारतूस, 7 मोबाइल, 7 हजार कैश, 3 आधार, 2 एटीएम, 5 सिम समेत गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये फर्जी डीटीओ बनकर घूम रहे थे।

    16:10 (IST)17 Jun 2019
    CM नीतीश कुमार ने की पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की है।

    15:15 (IST)17 Jun 2019
    बिहार में लू का कहर जारी- नालंदा में 6 तो औरंगाबाद में गई 4 लोगों की जान

    बिहार के नालंदा में लू के चलते 6 और औरंगाबाद में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि पूरे राज्य में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। ऐसे में गर्मी और लू से आम लोग परेशान हैं।

    15:06 (IST)17 Jun 2019
    बिहार के सभी सरकारी स्कूल 22 जून तक बंद

    शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक 22 जून तक सभी सरकारी स्कूल बंद रखे जाएंगे।बता दें कि पूरे राज्य में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

    14:26 (IST)17 Jun 2019
    सृजन घोटाला: CBI कोर्ट में 4 लोगों पर चार्जशीट दायर

    सृजन घोटाला मामले में CBI कोर्ट में 4 लोगों पर चार्जशीट दायर की गई है। इसमें सर्फाराजुद्दीन, अतुल रमन, सरिता झा, शुभलक्ष्मी प्रसाद शामिल हैं। बता दें कि सृजन मामले में करोड़ों रुपएका हुआ था। 

    14:06 (IST)17 Jun 2019
    मुंगेर के सदर अस्पताल में लू से 4 लोगों की मौत की पुष्टि

    मुंगेर के सदर अस्पताल में 48 घंटे में लू लगने से 4 लोगों की मौत कही जा थी है। साथ ही एक निजी अस्पताल में 1 की मौत की सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रमन ने की पुष्टि की है।

    14:03 (IST)17 Jun 2019
    सीवान में ट्रक से कुचलकर शख्स की मौत

    सीवान में एक ट्रक से कुचलकर शख्स की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सीवान- मैरवा मुख्य मार्ग को भंटापोखर गांव के पास जाम कर दिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    12:55 (IST)17 Jun 2019
    गया में लू से 60 से ज्यादा लोगों की मौत, DM ने लगाई धारा 144

    इसके मद्देनजर गया के डीएम ने भीषण गर्मी को देखते हुए 11 बजे से लेकर 4 बजे तक लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया है। साथ ही धारा 144 लागू कर दिया गया है।

    12:38 (IST)17 Jun 2019
    CM नीतीश ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है।

    12:36 (IST)17 Jun 2019
    गया में लू से 60 से ज्यादा लोगों की मौत, DM ने लगाया धारा 144

    बिहार के गया में शनिवार से अबतक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मद्देनजर गया के डीएम ने 11 बजे से लेकर 4 बजे तक लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया है। साथ ही धारा 144 लागू कर दिया गया है।

    12:31 (IST)17 Jun 2019
    जहानाबाद में शादी समारोह में ब्लास्ट, 4 बारातियों की मौत

    जहानाबाद जिले के काको थाने के बंधुचक गांव में शादी समारोह में आए लोग उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब बारात के जनवासे में एक ब्लास्ट हो गया। इससे चार बरातियों की मौत हो गई।

    12:19 (IST)17 Jun 2019
    मोतिहारी: दीपांशु हत्याकांड में मास्टरमाइंड चांदसी डाक्टर की पत्नी पूजा मजमुदार गिरफ्तार.

    बिहार के मोतिहारी में पहाड़पुर निवासी व्यवसायी पुत्र दीपांशु हत्याकांड मामले में मास्टरमाइंड चांदसी डाक्टर की पत्नी पूजा मजमुदार को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि डीएसपी के नेतृत्व में पहाड़पुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि दिव्यांशु की चाकू से गोदकर 5 जून को उसके ही घर में हत्या की गई थी।

    12:12 (IST)17 Jun 2019
    किशनगंज: एसपी कुमार ने डयूटी में लापरवाही के आरोप में चार सिपाही को किया निलंबित

    बिहार के किशनगंज में एसपी कुमार आशीष ने डयूटी में लापरवाही के आरोप में चार सिपाही को निलंबित आकर दिया है। बताया जा रहा है कि इन्हें रिजर्ब बैंक पटना से कैश लाने के काम में लगाया गया था।

    09:04 (IST)17 Jun 2019
    स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का गया दौरा आज

    बिहार में चमकी बुखार के चलते हुई मौतों के मद्देनजर आज एएनएमसीएच का दौरा करेंगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय। साथ ही लू की चपेट में आए मरीज और परिजन से करेंगे मुलाकात।