मोदी कैबिनेट में जेडीयू के शामिल होने से इंकार करने के बाद से बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते में तल्खी की बात कही जा रही थी। लेकिन अब यह तल्खी खुलकर सामने आ गई है। बीजेपी के पूर्व विधायक और यूपी बीजेपी के सह-प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने गिरती कानून-व्यवस्था का आरोप लगाकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि यहां के अपराधियों में पुलिस का इकबाल नहीं रहा है, क्योंकि पुलिस अपना काम छोड़कर दूसरों के काम लगी है।
जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी सत्र में मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे ट्रिपल तलाक बिल का विरोध करेगी। बता दें कि मोदी सरकार 2 के गठन के बाद से बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते थोड़े तल्ख़ चल रहे हैं। हालांकि नीतीश कुमार ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है।
लोकसभा चुनाव 2019 के कुछ समय बाद ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को एक झटका लगा है। दरअसल, पार्टी प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने 13 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने देर रात ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कहा कि उनकी विचारधारा पार्टी से मेल नहीं खाती और ऐसे में वह पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। अजय आलोक ने सीएम नीतीश का धन्यवाद देते हुए लिखा कि वह उनके लिए शर्म का कारण नहीं बनना चाहते हैं।


यूपी बीजेपी के सह-प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने गिरती कानून-व्यवस्था का आरोप लगाकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि यहां के अपराधियों में पुलिस का इकबाल नहीं रहा है, क्योंकि पुलिस अपना काम छोड़कर दूसरों के काम लगी है।
सीतामढ़ी में पेट्रोल पंप संचालक एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। जिसके चलते 30 से 40 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।
जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी सत्र में मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे ट्रिपल तलाक बिल का विरोध
बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय के आवास के बाहर जन अधिकार छात्र परिषद के युवकों ने तोड़फोड़ की है। ये लोग मुजफ्फरपुर में इलाज में लापरवाही बरते जाने से नाराज हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर में देर रात दो RJD नेताओं को बाइक सवार हमलवारों ने गोली मार दी। ये हमला उस वक्त हुआ जब दोनों नेता एक शादी से वापस आ रहे थे।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज सुबह मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) का दौरा किया। यहां एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण मौत का आंकड़ा 54 पहुंच चूका है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 46 और केजरीवाल अस्पताल में 8 की मौत हुई है।
बिहार में चमकी बुखार के चलते पिछले 11 दिनों के भीतर 60 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि 23 नए बीमार भर्ती हुए हैं।