बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 का बकाया लोन चुकता किया है। उन्होंने कुछ किसानों को मुंबई में अपने घर में बुलाकर राशि दी। किसानों को यह राशि उनके बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता ने बांटी। बता दें कि इसके बाद उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवनों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले एक महीने में चमकी बुखार से करीब 48 मासूमों की जान जा चुकी है। बता दें कि एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रॉम (AES) का कहर पूरे बिहार में जारी है। पिछले 24 घंटों में 10 पीड़ित बच्चों की मौत के बाद अब तक इस बीमारी की चपेट में आकर 48 बच्चे काल के गाल में समा चुके हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (11 जून) को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि बिहार में रहने वाले लोग अपने माता-पिता की सेवा नहीं करेंगे तो उन्हें जेल हो सकती है। माता-पिता की शिकायत मिलने पर ऐसे बच्चों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, वृद्धजन पेंशन के आवेदन पर 21 दिन में निर्णय लेना अनिवार्य किया गया।
कुल 15 प्रस्ताव किए गए पास : बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार कुल 15 प्रस्ताव पास किए गए। इनमें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के आश्रितों को बिहार सरकार ने नौकरी देने का फैसला किया है। बता दें कि इस फैसले के तहत भागलपुर के शहीद रतन कुमार ठाकुर और बेगूसराय के पिंटू कुमार सिंह के आश्रितों को नौकरी दी जाएगी।
बिहार में इंसेफेलाइटिस के कहर के बाद कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर जाएंगे। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी जाएंगे।
बिहार के पंडारक में ट्रेन में यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वह मोकामा का रहने वाला है।
बेगूसराय में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद ग़ुस्साए लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले कर दिया।
बिहार में कानून व्यवस्था को धता बताते हुए पटना में एक किराना व्यवसायी की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसे गोली मारी गई है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज ऊर्जा विभाग के मंत्री और आलाधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बिहार के सासाराम के RJD विधायक डॉ. अशोक कुमार के बेटे पर आरोप लगा है कि विधायक के आवासीय होटल में खाना पसंद नहीं आने के कारण रजत केसरी नामक युवक की पिटाई की है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले एक महीने में चमकी बुखार से करीब 48 मासूमों की जान जा चुकी है।