नालंदा के सोहसराय में स्थानीय लोगों द्वारा एक व्यक्ति को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि उसने एक व्यक्ति से कथित तौर पर मोबाइल फोन और नकदी चुरा ली थी। इस दौरान उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया शख्स अपराधी है। उसके 3 गोलियां, देसी तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है।
National Hindi News, 12 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
नालंदा में सैदपुरा गांव से जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास ने कथित तौर पर थाने में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गणेश रविदास को एक लड़की के अपहरण केस के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था जहां उन्होंने थाने के टॉयलेट में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि गणेश ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है। जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके सिर पर चोट के गहरे निशान हैं। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने नगरनौसा में सड़क जाम कर पुलिस पर पथराव किया।
समस्तीपुर से एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान को अचानक शाम को दिल का दौरा पड़ गया है, फिर उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत काफी गंभीर है। बता दें कि रामचंद्र पासवान केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सांसद भाई है। इस बार लोकसभा चुनाव में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी।
भागलपुर जेल में जेल प्रशासन ने कैदियों को संगीत की शिक्षा दिलाकर एक आर्केस्ट्रा टीम तैयार की है। टीम में 8 से 10 कैदी गायक और डांसर हैं। आर्केस्ट्रा बैंड का नाम 'कैदी बैंड' रखा गया है।
बिहार: आज सदन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में अब सार्वजनिक शौचालयों की निगरानी मुखिया करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में 1 करोड़ 11 लाख शौचालय का निर्माण किया जा चुका है और अक्टूबर तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त बनाएंगे।
समस्तीपुर से लोजपा सांसद और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान को देर रात दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है, लोजपा सांसद वीणा देवी ने बताया कि उनकी स्थिति पहले से काफी बेहतर है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आज झरखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। लालू यादव चारा घोटाले के मामले में जेल में 3 साल से सजा काट रहे थे। बता दें कि 50 हजार 50 के दो निजी मुचलकों पर लालू यादव को जमानत मिली है।
बिहार विधानसभा में आज में कांग्रेस विधायकों ने छात्रवृत्ति घोटाले में सरकार को घेरा। विधायकों का आरोप है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में काफी धांधली हुई है, इसपर उच्च स्तररीय जांच होनी चाहिए।
पूर्णिया में फसल लूटने आए बदमाशों ने गोली चला दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपराधी कम-से-कम 20 की संख्या में आए और घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मोतिहारी में लगातार बारिश के चलते जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू करने का आदेश दे दिया है और 13 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है।
आज बिहार हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई है। इसपर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है।
वैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र के पचए गांव में एक युवक फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम-प्रसंग का था।
समस्तीपुर से एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान को अचानक शाम को दिल का दौरा पड़ गया है, फिर उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत काफी गंभीर है।
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार को सर्वश्रेष्ट कृषि राज्य के पुरस्कार से नवाजा गया, यह पुरस्कार कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार को प्रदान किया गया। इसपर प्रेम कुमार ने राज्य के किसानों, पदाधिकारियों समेत बिहार वासियों को इस पुरस्कार के लिए हार्दिक बधाई दी।
नालंदा में सैदपुरा गांव से जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास ने थाने में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि गणेश रविदास को एक लड़की के अपहरण केस के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था जहां उन्होंने थाने के टॉयलेट में जाकर फांसी लगा ली।
किशनगंज पुलिस ने बालुचुका में स्थित के टीएमसी कार्यालय से बिहार और बंगाल के मोस्ट वांटेड माफिया और टीएमसी नेता गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया। मुस्तफा पर संपत्ति पर कब्जा करने, ट्रकों से अवैध वसूली और पुलिस को बंधक बनाकर पिटाई करने जैसे कई आरोप शामिल है।
चारा घोटाला मामले में सजायाप्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी बताया जा रहा है। कि लालू यादव को कोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद है।
चंपारण में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण झीकरी टेंगराहा नदी का उत्तरवारी बांध टूट गया, जिससे रवा खुर्द, बिनवलिया, भेलाई, नौतनवा, मझौआ समेत आधा दर्जन गावों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है।