बिहार के खगड़िया में रहने वाले जवान मोहम्मद जावेद कल कश्मीर में एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। जिसके बाद मंगलवार को खगडिया के डीएम अनिरूद्ध कुमार शहीद जवान के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां शहीद की पत्नी और मातम भरे माहौल में डीएम भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
बिहार की राजधानी पटना में एक साथ तीन मौत से लोगों में दहशत फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि किदवईपुरी इलाके में एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर बाद में खुद को भी गोली से उड़ा लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरिनाग क्षेत्र में शनिवार (8 जून) से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस घटनाक्रम में बिहार के खगड़िया का लाल मोहम्मद जावेद भी शहीद हो गया है। सोमवार देर रात जावेद की शहादत की सूचना खगड़िया पहुंची तो उनके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि शहीद होने से पहले जावेद ने जैश के एक आतंकी को भी ढेर कर दिया।
शहीद जावेद के भाई मोहम्मद हिरा ने बताया कि करीब 10 पहले जावेद ने आर्मी ज्वॉइन की थी। वह आर्मी जीडी के पद पर कश्मीर में तैनात थे। जावेद का परिवार खगड़िया के मांड़रपंचायत के दक्षिणी वॉर्ड-10 में रहता है। मोहम्मद बकरुद्दीन ने अपने बेटे की शहादत पर फख्र जताया है।
बिहार में चमकी बुखार से अब तक 28 बच्चों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
हाल ही में जेडीयू और बीजेपी के बीच आई कथित तल्खी के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 और राम मंदिर को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।
राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह 17वीं लोकसभा के लिए जनता दल यूनाइटेड की ओर से पार्लियामेंट्री पार्टी के नेता चुने गए हैं। जबकि बैद्यानाथ प्रसाद महतो को डिप्टी लीडर चुना और दिलेश्वर कामित को पार्टी का मुख्य सचेतक चुना गया है।
बिहार के मधेपुरा में बीती रात एक RJD नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने सड़क जाम कर दी। अभी मौके पर पुलिस बल तैनात है।
आज आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है। जिसके लिए कार्यकर्ताओं ने काफी तैयारी की थी। लेकिन जब केक के काटने के समय उनके बेटे तेजप्रताप मौके पर नहीं पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने खुद ही केक काटकर लालू को हैप्पी बर्थडे कह दिया।
बिहार की राजधानी पटना में एक साथ तीन मौत से लोगों में दहशत फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि किदवईपुरी इलाके में एक पति ने पहले तो अपनी पत्नी और बेटी की गोलों मारकर हत्या का कर दी और फिर बाद में खुद को भी गोली से उड़ा लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि बयान सीएम ममता बनर्जी बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना रहीं है।
बिहार की राजधानी पटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मामला किदवईपुरी का बताया जा रहा है। पुलिस की जांच जारी है।
देश की राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी भी कई इलाकों में गर्मी का कहर जारी है। बिहार में अभी भी बारिश का इंतजार है।
गोपालगंज में आंधी के चलते अचानक पेड़ गिर गया जिससे होटल में मौजूद आधा दर्जन लोग दब गए। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। इसी तरह मोतीहारी में भी एक मौत हो गई।
बिहार के मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता और विधायक बिना शराब और शबाब के नहीं रह सकते। पप्पू यादव का यह बयान मणिपुर में बिहार के विधायकों का कथित वीडियो वायरल होने के बाद आया। हालांकि, बाद में वीडियो फर्जी निकला।