पटना में रविवार (9 जून) को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में ममता बनर्जी से मुलाकात के मुद्दे पर प्रशांत किशोर का बयान सामने आने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने संबोधन नहीं किया। बिहार सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी बैठक में मौजूद थे। बैठक में एक बड़ा फैसला भी लिया गया है, जिसके मुताबिक जेडीयू झारखंड, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी, बीजेपी के साथ मिलकर नहीं।
Lok Sabha Election में एनडीए से सिर्फ एक सीट जीत पाने में कामयाब हो पाई कांग्रेस ने राज्य में पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा की है। पटना में हुई बैठक में सभी जिलों के पार्टी अध्यक्षों को बुलाया गया था। प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा के नेतृत्व में हुई बैठक में प्रत्याशियों के चयन पर भी सवाल उठाया गया। वहीं पार्टी के स्थानीय नेताओं का मानना है कि गठबंधन सही तरीके से नहीं हुआ। सारण लोकसभा सीट पर महागठबंधन की हार के पीछे तेजप्रताप और उनके ससुर के विवाद को कारण बताया गया।
National Hindi News, 09 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
Highlights
Gaya: बिहार के गया में कोंच थाना पुलिस और एसएसबी की टीम ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में नक्सली शंकर यादव को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चंदौती के इंग्लिश गांव से हुई है।
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'जब कांग्रेस ने आर्टिकल 370 को कमजोर करने की कोशिश की थी, तब जयप्रकाश नारायण एकमात्र नेता थे जिन्होंने आर्टिकल 370 का समर्थन किया था। हम उन्हीं के उत्तराधिकारी हैं। हम भी इस मसले पर कोई समझौता नहीं करेंगे।'
बिहार में जापानी बुखार के नाम से प्रचलित इंसेफेलाइटिस का कहर जारी है। राज्य में मौजूदा सीजन में इसके चलते 17 बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
जेडीयू की बैठक में प्रशांत किशोर का बयान सामने आना था, लेकिन उन्होंने संबोधन ही नहीं किया। दरअसल ममता बनर्जी से उनकी मुलाकात को लेकर गर्माई सियासत के बीच पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनका बयान आने की उम्मीद थी। खुद सीएम नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया था।
खगड़ियाः नेशनल हाइवे-31 पर ट्रक की चपेट में आने के चलते एक महिला की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब महिला सड़क पार कर रही थी। घटना मानसी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
बिहार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन पर मंथन किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक में सभी जिलों के अध्यक्षों ने भी शिरकत की।
Bihar Polytechnic 2019: BCECEB जल्द ही की तरफ से 11 जून को एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है। आवेदक अपना एडमिट कार्ड bceceboard.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
Gopalganj: वाहनों की जांच के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। शराब एक ट्रक से बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ब्लाथरी बैरियर पर की गई है। बता दें कि बिहार में शराब प्रतिबंधित है।
बिहार के मोतिहारी जिले की पुलिस लाइन में तैनात एक हवलदार के बेटे को नाले में डुबोकर मार डालने का मामला सामने आया है। यह वारदात राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना एरिया के अंतर्गत राजीव नगर रोड नंबर-3 के नाले में अंजाम दी गई। मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है। शनिवार रात करीब 9 बजे उसका शव नाले से बरामद किया गया। कोचिंग के आइकार्ड से युवक की पहचान हुई।
बिहार में निगरानी विभाग ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक इंजीनियर सुरेश प्रसाद और कैशियर शशिभूषण कुमार को 14 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रकम पटना के पास बिहटा से बिक्रम के बीच बन रही सड़क का टेंडर जारी करने के लिए मांगी गई थी। छापेमारी में खुलासा हुआ कि इंजीनियर नोटों के बिस्तर पर सोता था। उसके घर से अब तक 2.40 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं।
बिहार के भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड के गजराजगंज ओपी के छोटी सासाराम छलका के पास स्कॉर्पियो व ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही ऑटो चालक मंगरू भगत की मौत हो गई।
बिहार की राजधानी पटना में लोगों के मनोरंजन के लिए पहली बार लीची खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में काफी लोगों ने हिस्सा लिया। यहां पटना सिटी में रहने वाली बेबी देवी ने तीन मिनट में 33 लीची खाकर प्रथम स्थान हासिल किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू के बीच अनबन की खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि जेडीयू एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी। साथ ही, बिहार विधानसभा चुनाव भी एनडीए के साथ मिलकर ही लड़ा जाएगा। उन्होंने शनिवार (8 जून) को कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच किसी भी तरह का मतभेद नहीं है।
बिहार के पटना में आज जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इसमें प्रशांत किशोर भी शामिल होंगे। बैठक मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पर होगी, जिसकी अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार करेंगे। इस बैठक में 100 से अधिक कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रशांत किशोर के भविष्य पर फैसला हो सकता है।
बिहार के मुजफ्फरनगर में बुखार की वजह से अब तक 22 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं, 40 बच्चे अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इन बच्चों की मौत की वजह चमकी बुखार बताया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, शनिवार (8 जून) सुबह चमकी बुखार की वजह से 2 और बच्चों की मौत हो गई और यह आंकड़ा 22 तक पहुंच गया। वहीं, 4 नए मरीजों को भी एडमिट कराया गया। मृतकों की पहचान भगवानपुर-वैशाली के प्रिंस कुमार (7) और खरमा-शिवहर की चंदा (7) के रूप में हुई।