बिहार के बेतिया में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई पर एक दुकानदार की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है। न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक रेणु देवी के भाई जिसका नाम पीनू था, एक मेडिकल स्टोर में पहुंचा तो दुकानदार उसके स्वागत में नहीं खड़ा हुआ। जिसके बाद वह नाराज हो गया और दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी।
नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में बीजेपी खेमे के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह काफी नाराज हैं। बताया जा रहा है कि उनका विभाग बदल दिया गया है और उन्हें इसकी जानकारी न्यूज चैनल के माध्यम से मिली। उनका कहना है कि विभाग बदलने से पहले मुझे कोई जानकारी ही नहीं दी गई।
रांची स्थित रिम्स के पेइंग वॉर्ड में एडमिट चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के वॉर्ड में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। इस संबंध में हॉस्पिटल मैनेजमेंट से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक हालात नहीं सुधरे हैं। पेइंग वॉर्ड में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि पानी नहीं आने से लालू प्रसाद परेशान रहते हैं। उनके सेवादार बाल्टी से पानी लाकर दे रहे हैं। लालू के कमरे को छोड़ बाकी सभी कमरों में पानी आ रहा है।
National Hindi News, 06 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बिहार में राजनीतिक गरमाहट के बीच JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम और बीजेपी साथ-साथ हैं। फिलहाल अभी अलग होने जैसी कोई बात नहीं हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा सामने के बाद अब BDO और BEO 30-30 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
बिहार के बेतिया में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई पर एक दुकानदार की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है। न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक रेणु देवी के भाई जिसका नाम पीनू था, एक मेडिकल स्टोर में पहुंचा तो दुकानदार उसके स्वागत में नहीं खड़ा हुआ। जिसके बाद वह नाराज हो गया और दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी।
NEET का परिणाम घोषित हो चुका है। ऐसे में बिहार के बेगूसराय के रामदीरी गांव के अपूर्व राघव को 26वां, जबकि नालंदा के सारे गांव के गौतम को 32वां रैंक मिला है।
बिहार के पटना में एक शख्स अपने 3 बच्चों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर दिल्ली भागने की कोशिश कर रहा था। सीआईएसएफ ने उसे दबोच लिया और पूछताछ की। इसके बाद आरोपी को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह (45) के रूप में हुई है।
बिहार के जमुई जिले के सरकारी अस्पताल नवजात की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने सरकारी अस्पताल में हंगामा काटा। जानकारी के मुताबिक, जिले के परांची गांव निवासी श्याम दास अपनी गर्भवती पत्नी को चकई के रेफरल अस्पताल ले गए थे, जहां उन्हें बेटा हुआ। हालांकि, कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे 5 हजार रुपये मांगे थे।
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को यहां कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश की जनता ने वंशवाद ,परिवारवाद, तुष्टीकरण की राजनीति को नकारते हुए विकास और राष्ट्रवाद पर मतदान किया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज अपने आवास पर आयोजित कार्यकर्ता अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कहा यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भरोसा और विश्वास जताते हुए एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया।