आरजेडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं शामिल हुआ। इस दौरान तेज प्रताप और राबड़ी देवी के साथ पार्टी के कई नेताओं ने केक काटकर जश्न मनाया। बता दें कि तेजस्वी लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से सार्वजनिक जीवन में नजर नहीं आ रहे हैं।
National Hindi News, 05 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
आज निर्मला सीतारमन के द्वारा बजट पेश करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमें बजट से कोई उम्मीद नहीं है, पहले भी सरकार ने झूठा वादा करके हमें छला है।उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट गरीबों के लिए नहीं है यह सिर्फ अमीरों और उद्योगपतियों के लिए है।
बजट पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खां ने कहा कि भाजपा सरकार बिहार के साथ भेदभाव करती है इसलिए इस बजट में बिहार को कुछ मिलने वाला नहीं है। बता दें लोकसभा चुनाव से पहले पीएम ने बिहार को विकास के लिए अलग से राशि देने की बात कही थी मगर ना तो राशि नहीं मिली और ना ही विशेष राज्य का दर्जा मिला।
आज बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के छठे दिन पर जल संसाधन मंत्री ने विवादित भाषण दिया इसका RJD के विधायकों ने बहिष्कार किया और विधान सभा से वॉकआउट कर दिया।
पटना के PMCH अस्पताल में पीजी के छात्र ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के HoD को हटाने की मांग पर अड़े हुए है बताया जा रहा है कि पीजी एग्जाम में कई छात्रों को फेल करने के कारण कई छात्र छात्र भड़के हुए है।
सिवान के हसनपुरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर बैठे तीन युवक की विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार युवक से भिड़त हो गई। घायलों को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे लोगों जब अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मिला तो लोगों ने जमकर हंगामा किया।
आज RJD ने अपना 23वां स्थापना दिवस मनाया इसपर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राबड़ी यादव और तेज प्रताप यादव जैसे कई बड़े नेता शामिल रहे, मगर इस समारोह में तेजस्वी यादव अनुपस्थित रहे। इसके बाद उनकी जगह पर रामचंद्र पूर्वे को बैठाया गया।
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आम बजट पेश किया इसपर बिहार के डुप्टी सीएम ने कहा: सरकार ने अमीरों पर कर बढ़ाने, गरीबों को सुविधा देने, स्टार्ट अप को प्रोत्साहन देने और बजट में सुधर करने पर फोकस किया है।
बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान RJD के विधायकों ने विधानसभा के बाहर कानून व्यस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया। बता दें कि सदन की कार्यवाही का आज छठा दिन है और आज तेजस्वी यादव अभी तक सदन नहीं पहुंचे हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आज चारा घोटाले के मामले पर जमानत के लिए सुनवाई चल रही है। इसपर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूँ कि लालू यादव को जल्द ही जमानत मिल जाए, हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।
बिहार विधानसभा में मासुओं सत्र के छठे दिन RJD विधायकों ने मंगल पांडे के इस्तीफे को लेकर इतना हंगामा किया की विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बच्चों की मौत पर सरकार चुप्पी साधे हुए है।
बिहार की राजधानी पटना के 2 म्यूजियमों को सुरंग के सहारे जुड़ने की योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी दी और बताया की इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
सिवान जिले के पंचलखी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों को गांव पोखर के पास महिला का शव मिला तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक की मां ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर उसे मरता-पीटता था।
गया जिले में इमामगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय में रामवृक्ष प्रसाद नाम के शिक्षक का स्कूल में शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीईओ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।
पटना में राष्ट्रीय जनता दल आज अपना 23 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है, जिसमें राबड़ी देवी तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत कई नेता शामिल होंगे। बता दें कि 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना हुई थी।
बिहार के दरभंगा जिले में एक युवक ने तीन साल की बच्ची को कुरकुरे और बिस्कुट का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
बिहार: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एईएस) के कारण हुई मौतों का आकड़ा बढ़कर 140 तक पहुंच चुका है, इसमें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 119 और केजरीवाल अस्पताल में 21 बच्चों की मौत हो गई है।