केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने नीतीश पर तंज कसा था। इसके बाद जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि ये गिरिराज का मानसिक दिवालियापन है। उन्होंने कहा कि हम लोग टीका भी लगाते हैं और टोपी भी पहनते हैं। ये लोग खुद ढोंगी हैं। बिहार में सियासी गर्माहट के बीच जेडीयू ने हाल ही में अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है। जिसके बाद उनके एक विधायक ने मंत्री बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे लिए वो तो भगवान से भी उपर हैं।

बिहार के मुजफ्फरपुर में दबंगों ने एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया। जब वह गर्भवती हो गई तो पंचायत ने उससे 15 हजार रुपए में समझौता करने का दबाव बनाया। न्‍याय नहीं मिलने पर पीड़िता महिला थाने गई, लेकिन वहां भी उसे भगा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ उसके दबंग पड़ोसियों ने गैंगरेप किया था। कुछ दिन बाद पीड़िता बीमार हुई तो मां उसे अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

National Hindi News, 04 June 2019 LIVE Updates: देश-विदेश की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बिहार में सोमवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) की इफ्तार पार्टी में सियासती दौर चला। यहां धुर विरोधी जेडीयू प्रमुख व सीएम नीतीश कुमार ने हम सुप्रीमो जीतन राम माझी ने मुलाकात की। वहीं, आरजेडी से राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के तमाम दिग्गज नेताओं ने भी शिरकत की। इस मुलाकात से बिहार में सियासी खिचड़ी पकने का अंदेशा लगने लगा है। बता दें कि महज 24 घंटे में यह दूसरा मौका था, जब इफ्तार के बहाने नीतीश कुमार और जीतन राम माझी ने मुलाकात की।

Live Blog

18:05 (IST)04 Jun 2019
उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर बस दुर्घटना में 16 यात्री घायल

उत्तराखंड में कलेश्वर के पास बद्रीनाथ हाईवे पर एक बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 16 यात्री घायल जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है।

17:47 (IST)04 Jun 2019
राबड़ी देवी बोली- नीतीश के दोबारा महागठबंधन में शामिल होने पर हमें नहीं कोई ऐतराज

राबड़ी देवी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार दोबारा महागठबंधन में शामिल होते हैं, तो हमें इस पर कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में निर्णय आरजेडी के वरिष्ठ नेता करेंगे।

17:05 (IST)04 Jun 2019
गिरिराज के बयान पर JDU का पलटवार, कहा- जब तक वे कुछ उल्टा-सीधा नहीं बोलते, तब तक उनके गले से खाना नहीं उतरता

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने नीतीश पर तंज कसा था। इसके बाद जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि ये गिरिराज का मानसिक दिवालियापन है। उन्होंने कहा कि हम लोग टीका भी लगाते हैं और टोपी भी पहनते हैं। ये लोग खुद ढोंगी हैं।



16:05 (IST)04 Jun 2019
गिरीराज के ट्वीट पर बोले पासवान, कहा- नो कमेंट्स

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के ट्वीट पर एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने चुप्पी साधी। उन्होंने कहा कि इस बारे में नो कमेंट्स।

15:15 (IST)04 Jun 2019
मंत्री पद मिलते ही जेडीयू MLA बोले- नीतीश कुमार मेरे लिए भगवान से भी ऊपर

जेडीयू ने हाल ही में अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है। जिसके उनके एक विधायक ने मंत्री बनने के बाद कहा कि सीएम नीतीश कुमार मेरे लिए भगवान से भी उपर हैं।

14:05 (IST)04 Jun 2019
JDU नेता के पिता की पीट-पीटकर हत्या

नालंदा में एक स्थानीय जेडीयू नेता के पिता की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

14:03 (IST)04 Jun 2019
मांझी की पार्टी ने नियुक्त किया प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता

पटना में हम पार्टी के अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता बनाए गए है। जीतन राम मांझी ने उन्हें नियुक्त किया।

13:31 (IST)04 Jun 2019
रोहतास में पूरे परिवार को बंधक बनाकर डाली डकैती

बिहार के रोहतास जिले के मोर गांव में सोमवार रात 6-8 बदमाश एक घर में घुस गए। उन्होंने घर में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद घर में तोड़फोड़ की और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधकों को आजाद कराया।

10:51 (IST)04 Jun 2019
खगड़िया : सड़क हादसे में 3 की मौत, दाह संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे

बिहार के महेशखुंट थाना एरिया के गौछारी नवटोलिया गांव के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये तीनों दाहसंस्कार में हिस्सा लेने भागलपुर जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

09:24 (IST)04 Jun 2019
नीतीश कुमार को लेकर राबड़ी देवी ने कही यह बात

राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी पर कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन इसका फैसला महागठबंधन मिलकर करेगा।’’

08:52 (IST)04 Jun 2019
पूर्णिया में गल्ला व्यवसायी को गोली मारी, 70 लाख लूटे

बिहार के पूर्णिया जिले में हथियारबंद बदमाशों ने एक गल्ला कारोबारी को गोली मार दी। साथ ही, उससे 70 लाख रुपए लूट लिए। यह वारदात धमदाहा थाने से महज 2 किलोमीटर दूर हुई। बदमाशों ने धमदाहा पुरानी नहर के पास कारोबारी को रोका था। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

08:45 (IST)04 Jun 2019
कटिहार में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 की मौत

बिहार के कटिहार जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बैजपुरा गांव में रहने वाले मोहम्मद अंसुर रोजाना की तरह खेतों से पशुओं को घर लाने गए थे। उस दौरान खेत में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही अंसुर की मौत हो गई। जब तक बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, 2 और लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और जान गंवा बैठे।

08:15 (IST)04 Jun 2019
नालंदा: पहले लूटा, फिर धारदार हथियार से काट दिया गला

बिहार के नालंदा जिले में सारे थाना के ओनदा गांव में बदमाशों ने 2 लोगों को लूट लिया। इसके बाद उन्होंने पीड़ितों का गला धारदार हथियर से काट डाला। घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।