बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पूरा जनादेश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए था और जो इस मुल्क से मोहब्बत करेगा, जो भारत माता की जय बोलेगा, चाहे उसकी पूजा पद्धति कुछ भी हो, बीजेपी उसकी जय करेगी।
National Hindi News, 2 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है और सदन के तीसरे दिन भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनुपस्थित रहे। इसपर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि लगता है कि लोकतंत्र के मंदिर में आना नेता प्रतिपक्ष को गंवारा नहीं है। इसपर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव पटना में हैं और जब वह सदन में आएंगे तो सभी को दिख जाएगा।
बिहार: पटना में आज आरजेडी के विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आरजेडी के विधायक एईएस के कारण हुई मौतों के जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बता रहे हैं। साथ ही उनके इस्तीफे की मांग भी कर रहे है। बता दें कि बिहार में चमकी बुखार के चलते अब तक 160 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।
बिहार के विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने फिर चमकी बुखार से हुई मौतों पर सरकार से सवाल पूछे मगर सरकार से संतोषजनक उत्तर ना मिलने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
PMCH अस्पताल में चंद पैसों के लिए दर्द से तड़प रही महिला को स्ट्रेचर नहीं देने का आरोप है। बताया का रहा है कि महिला के पास स्ट्रेचर के लिए 100 रुपए नहीं थे। इसलिए किसी ने उसकी मदद नहीं की।
2020 में विधानसभा उपचुनाव चुनाव में सभी राजनीतिक दलों की नजर है। रिसर्च विभाग एवं मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनंद माधव ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एक प्रेस वार्ता में बोले: जो भारत माता की जय बोलेगा, चाहे उसकी पूजा पद्धति कुछ भी हो, बीजेपी उसकी जय करेगी।
ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या पर बयान देते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या किसने की है हमसे पूछे, CBI के द्वारा 10 लाख रुपए की घोषणा क्यों की गई है? बता दें कि 7 साल पहले 01 जून 2012 को आरा के कतीरा मुहल्ले में ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या कर दी गई थी।
दीपनगर के कोसुक में चावल व्यापारी से 1 लाख 15 हजार रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से पिस्टल, कारतूस, सात मोबाइल, बाइक के साथ 58 हजार रुपया बरामद किया गया है।
AES से बच्चों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दुख जताया और कहा कि सभी गरीब परिवार जिनके बच्चों की मौत हो गयी, उन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपए का मुआवजा दिया जएगा।
सदन के तीसरे दिन भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनुपस्थित रहे। इसपर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि लगता है कि लोकतंत्र के मंदिर में आना नेता प्रतिपक्ष को गंवारा नहीं है।
नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के घोसतवां गांव में मामूली विवाद पर बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बता दें अरुण सिंह और ललन सिंह के बीच बारिश के पानी को निकालने पर विवाद हो गया। इसके बाद ललन रात को अपने 4 - 5 साथियों को लेकर अरूण के घर पहुंचा और तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।
मुजफ्फरपुर जिले में एक परिवार ने अपनी बहु की दहेज के चक्कर में जान ले ली। ससुराल वालों ने बहु के साथ दहेज की लिए मार-पीट की, जिससे बहु गंभीर रूप से घायल हो गयी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बिहार: पटना में आज आरजेडी के विधायकों ने एईएस के कारण हुई मौतों पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की भी मांग करने लगे।
पटना विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है। बताया जा रहा है कि आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में शामिल होंगे और विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेंगे।
आरोपी राणा प्रताप सिंह ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना दिया। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ गैंगरेप किया और नाबालिग छात्रा को रोड में फेककर भाग गए। छपरा थाना के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने राबड़ी देवी ने चमकी से हुए बच्चों के मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है। राबड़ी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार मामले पर जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार से इसके लिए सदन में आकर माफ़ी मांगने को कहा है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष लगातार चमकी से हुए बच्चों की मौत को लेकर सरकार को जिम्मेदार बता रही है। विधानपरिषद के बाद विधानसभा में भी आरजेडी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के वजह से विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष लगातार चमकी से हुए बच्चों की मौत को लेकर सरकार को जिम्मेदार बता रही है। विधानपरिषद के बाद विधानसभा में भी आरजेडी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के वजह से विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। चमकी से बच्चों की मौत मामले में सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरजेडी नेता हंगामा कर रहे है। सदन के बाहर आरजेडी द्वारा किया जा रहा यह हंगामा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर है।
सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस एमएलए अमित कुमार टुन्ना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है। टुन्ना ने कहा कि हमने नैतिकता के आधार पर लोकसभा चुनावों में पार्टी की हुई करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है।
बिहार के नवादा जिले में पटना-रांची एनएच 31 पर फतेहपुर मोड़ के समीप ट्रक में ड्राइवर की लाश मिली है। ड्राइवर के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं। फिलहाल अकबरपुर पुलिस मामले के तफ्तीश में जुटी हुई है।
बिहार के एमआईटी मुजफ्फरपुर और लोकनायक जयप्रकाश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को विश्व बैंक ने तकनीकी शिक्षा रैंकिंग लिस्ट में शामिल किया है। बता दें कि इस लिस्ट में देश के 13 शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया है।
बिहार के बेतिया में दो लड़कियों के गायब होने की खबर है। बताया जा रहा है की दोनों लड़कियां एक साथ गायब हो गई। परिजनों ने दोस्त पर शादी के नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबिन में जुटी हुई है।
बिहार के सिवान जिले में शराब से लदी एक गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि शराब यूपी से लाई जा रही थी जिस क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। मामला मैरवा थाना क्षेत्र के बिहार-यूपी बॉर्डर के पास सीआई पूल की है।
आरा में बीजेपी नेता पर अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला किए जाने की खबर है। मामला सहार थाना क्षेत्र के करबासीन गांव का है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजेश राय को अपराधियों ने पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिसके बाद वे निजी अस्पताल में भर्ती हैं। राजेश ने मामले की शिकायत थाने में की है।
बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण हुए बच्चों की मौत मामले में आरएलएसपी सुप्रीमों व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा पदयात्रा करेंगे। कुशवाहा राज्य सरकार के खिलाफ मुजफ्फरपुर से पटना तक समर्थकों के साथ पदयात्रा करेंगे। बताया जा रहा है कि कुशवाहा भारत माता नमन स्थल से माल्यार्पण करने के बाद पदयात्रा शुरू करेंगे।
बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक चोर को रंगेहाथ दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने उसे जमकर धुना, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
बिहार के मथुरापुर स्थित एक घर में घुसकर महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के घर में घुसा था और उसने पीड़िता को गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया है।