Bihar News: बिहार की सियासत में अटकलों का दौर कभी भी खत्म नहीं होता है। चाहे वो नीतीश कुमार का किसी पाले में जाने का हो या फिर बिहार में सरकार बदलने का हो। अब आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर नीतीश कुमार आना चाहते हैं तो उनके लिए दरवाजा खुला हुआ है।
बुधवार की रात एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में राजद चीफ ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला हुआ है। इतना ही नहीं लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को भी दरवाजा खुला रखना चाहिए। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग मिल बैठकर फैसला लेते हैं। नीतीश कुमार साथ आएं और मिलकर काम करें, कोई दिक्कत नहीं है। लालू यादव का बयान बेहद ही अहम हो जाता है।
तेजस्वी यादव ने क्या बयान दिया
इस सबसे खास बात यह है कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने हाल ही के दिनों में अपनी यात्राओं के दौरान बार-बार दोहराया है कि चाचा नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हो गए हैं। अगर वह फिर से वापस आना भी चाहेंगे तो हम उनको नहीं लेंगे। इतना ही नहीं तेजस्वी ने तो यह बात तक बोल दी थी कि वह नीतीश कुमार को वापस लेकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे।
बिहार में सियासी हलचल के बीच दिल्ली क्यों पहुंचे नीतीश कुमार?
बिहार की पॉलिटिक्स में नीतीश कुमार का अहम रोल
बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार एक अहम खिलाड़ी हैं। उनके हर एक कदम का असर राज्य की सियासत पर दिखाई देता है। बता दें कि नीतीश कुमार जैसे जेपी नड्डा और मोदी से बिना मिले चले आए। इस बार भी उनकी खामोशी और दिल्ली यात्रा ने कई अटकलों को जन्म दिया है। हालांकि, इन अटकलों पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे का बयान भी सामने आया है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर ही बिहार का अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और बिहार में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाएंगे। वे जब चाहेंगे प्रधानमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात होती रहेगी। मेरी सूचना के अनुसार उनका केवल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिजनों से ही मिलने का कार्यक्रम था।’ ना मोदी मिले ना नड्डा… नीतीश दिल्ली से खाली हाथ लौटे तो RJD ने लिए जमकर मजे पढ़ें पूरी खबर…