Bihar Cabinet Ministers Portfolio: बिहार सरकार में शामिल सात नए मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा हो गया है। नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे से शामिल हुए सभी मंत्रियों को उनके विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है। नए मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करने के लिए कई पुराने मंत्रियों का विभाग भी बदला गया है। यानी पहले जो मंत्री एक से ज्यादा विभाग देख रहे थे। अब उनके कुछ विभागों को नए मंत्रियों को दिया गया है।

मंत्रियों के विभागों के बंटवारे से जुड़े नोटिफिकेशन के अनुसार, भाजपा कोटे से मंत्री बने संजय सरावगी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। संजय सरावगी को बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार का मंत्री बनाया गया है। पहले इस विभाग को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल संभाल रहे थे, लेकिन, दिलीप जायवसाल ने कल कैबिनेट विस्तार से पहले इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब उनकी जगह संजय सरावगी इस बड़ी जिम्मेदारी को संभालेंगे। मांझी के बेटे संतोष सुमन से एक विभाग वापल लिया गया है।

जानें किसे मिला कौन सा विभाग

मंत्री का नामआवंटित विभाग
संजय सरावगीराजस्व एवं भूमि सुधार
जीवेश मिश्रानगर विकास एवं आवास विकास
सुनील कुमार वन एवं पर्यावरण विभाग
राजू सिंहपर्यटन मंत्री
मोतीलाल प्रसादकला एवं संस्कृति मंत्री
कृष्ण कुमार मंटूसूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
विजय मंडलआपदा प्रबंधन विभाग
जानें किसे मिला कौन सा विभाग

पुराने मंत्रियों का भी बदला विभाग

बिहार में पुराने मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल किया गया है। अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को कृषि और खनन, वहीं नितीन नवीन को पथ निर्माण विभाग मिला है। पहले पथ निर्माण विभाग विजय सिन्हा के पास था। वहीं जीवेश मिश्रा को नगर विकास विभाग दिया गया है। पहले यह विभाग पहले नितिन नवीन के पास था। जानकारी के अनुसार, नीतीश कैबिनेट में पुराने मंत्रियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका विभाग बदला गया है। वहीं अब मंगल पांडेय के पास सिर्फ स्वास्थ्य विभाग रहेगा। नीतीश मिश्रा के पास सिर्फ उद्योग विभाग की ज़िम्मेदारी होगी।

बीजेपी खेमे के साथ विधायकों ने ली थी कल शपथ

बिहार में बुधवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया गया था। राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बीजेपी कोटे से संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय मंडल को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

‘नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ कर दिया जाए’, दिल्ली विधानसभा में BJP विधायक का प्रस्ताव

किस तरह साधा गया जातीय और क्षेत्रीय समीकरण

जिन सात मंत्रियों को बुधवार को शपथ दिलाई गई उनके जरिए भाजपा ने सभी जातियों को साधने की कोशिश की है। इन मंत्रियों में एक राजपूत, एक भूमिहार, एक कुर्मी, एक केवट, एक कुशवाह, एक तेली और मारवाड़ी समाज से आते हैं। मंत्री बनाए गए विधायकों में कुर्मी जाति के कृष्ण कुमार मंटू, केवट जाति के विजय मंडल, राजपूत जाति के राजू सिंह, भूमिहार जाति के जीवेश मिश्रा, कुशवाहा जाति के सुनील कुमार, तेली जाति के मोतीलाल प्रसाद और मारवाड़ी समाज के संजय सारावगी शामिल हैं।

ऐसी अटकलें थीं कि भाजपा राजद के परंपरागत यादव वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए यादव जाति के किसी विधायक को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस विस्तार में पार्टी ने अगड़ी जातियों से तीन नेताओं को मौका दिया। वहीं, चार पिछड़ी जाति के नेताओं ने शपथ ली।

यह भी पढ़ें-

मंत्री प्रवेश वर्मा बोले- शीशमहल’ में सरकारी पैसे के इस्तेमाल की जांच होगी, विधानसभा के बाहर धरने पर बैठीं आतिशी

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, बजट सत्र के दूसरे चरण में हो सकता है पेश