बिहार के पश्चिमी चंपारण में बेतिया के तहत आने वाले एक पुलिस स्टेशन में भीड़ ने आग लगा दी। मामला शनिवार (19 मार्च, 2022) का है, जब एक ओर कुछ लोग होली का जश्न मना रहे थे, जबकि दूसरी तरफ वहां थाना घंटों जलता रहा। घटना के दौरान एक पुलिस वाले की मौत भी हो गई।
दरअसल, यह पूरा हंगामा उस शख्स की मौत के बाद खड़ा हुआ, जो वहां के पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया था। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बलथर थाने में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पनप गया था। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि भी की। बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि भीड़ ने तीन पुलिस वाहनों को अपना निशाना बनाया और उनमें तोड़-फोड़ की। पूरी घटना में एक पुलिस वाले की जान भी चली गई। वर्मा के मुताबिक, पुलिस हिरासत में मधुमक्खी के डंक से एक शख्स की मौत हो गई, जिसके बाद यह पूरा हंगामा हुआ।
इस बीच, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि थाना आग के हवाले किए जाने के दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ताजा जानकारी के मुताबिक, घटना में 10 से अधिक जवानों के जख्मी होने की खबर है। ग्रामीणों के बवाल के बीच विधायक को भी चोटें आईं, जबकि घटना के तीन घंटे बाद भी अफसर मौके पर नहीं पहुंचे।
बताया गया कि पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची थी, तो गुस्साई भीड़ ने फिर से पथराव कर दिया था। हालांकि, लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को मजबूरन लाठियां भांजते हुए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, लगभग छह घंटे के बाद आक्रोशित भीड़ को काबू किया जा सका।
जिस व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में जान गई, उसे गश्ती के बीच डीजे बजाने को लेकर थाने उठा लाया गया था। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने युवक को बट से पीटा, जिससे वह मर गया। यह भी बताया गया कि भीड़ ने थाने में तोड़फोड़ के बाद पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी।