लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से MLC उम्मीदवार मुन्नी रजक की खूब चर्चा हो रही है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कपड़े धो रही हैं। साथ में वो कह रही हैं कि जिस तरह से कपड़े धो रही हूं, उसी तरह से सदन में भाजपा को पटक-पटक कर धो दूंगी। बता दें कि मुन्नी रजक बहुत अधिक पढ़ी-लिखी तो नहीं है लेकिन बोलने में काफी तेज हैं।
सोशल मीडिया पर उनका एक ताजा वीडियो सामने आया है। जिसमें वो पछाड़-पछाड़ कर कपड़े धुल रही हैं। इसके साथ ही वो कह रही हैं, “मेरा तो शुरू से ही कपड़े धोने का काम रहा है, मेरे माता-पिता भी कपड़ा धुलते थे। इसी के जरिए मैं अपना गुजारा करती हूं। अपने बच्चों को पढ़ाती हूं। उन्होंने कहा कि जब आरजेडी का कहीं कार्यक्रम होता है तो सभी काम छोड़कर उसमें जाती हूं।”
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जब क्षेत्र में भी कोई महिला को तंग करता है तो भी मैं वहां पहुंचती हूं। वीडियो में मुन्नी रजक कपड़े को पटकते हुए कह रही हैं कि जिस तरह से मैं कपड़े को धो रही हूं, वैसे ही उच्च सदन में भाजपा को धो दूंगी।
इस वीडियो को शेयर करते हुए आरजेडी महिला प्रकोष्ठ ने ट्विटर पर लिखा, “बेरोज़गारी,महंगाई और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाली भाजपा को धो देंगे राजद के सिपाही।”
इससे पहले अपना नामांकन दाखिल करते समय मुन्नी देवी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला था। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा था, ‘हम जाति से ही नहीं अपने पेशे से भी धोबी हैं। जिस तरह कपड़े को पटक-पटक कर धोते हैं, उसी तरह साम्प्रदायिक शक्तियों को सदन में पटककर धो देंगे।’
लालू की पार्टी से बिहार विधानसभा प्रत्याशी मुन्नी रजक के हलफनामे के मुताबिक वो 23 लाख रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। जिसमें 8 लाख रुपए की चल और 15 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक उनके पति के पास 54,793 हजार, उनके बड़े बेटे के पास 58,425 रुपए और दोनों छोटे बच्चों के पास 1000 रुपए से भी कम की संपत्ति है।