Modi hai to Zinda ho: भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने बीजेपी का नारा ‘मोदी है तो मुमकिन’ को बदल दिया है। दरअसल, बिहार के बीजेपी के विधायक और नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय ने इस नारे की जगह एक नया नारा दे दिया है। ये नारा है,’मोदी है तो जिंदा हैं।’ दरअसल बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय मुजफ्फर नगर की औराई विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कह दिया कि ‘अगर आप लोग जिंदा हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से।’
राम सूरत राय बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं। औराई विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा पहुंचने वाले रामसूरत राय ने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार में कोरोना संक्रमण की याद दिलाई। राय ने कहा यहां मौजूद सभी लोगों से कहा आप लोगों को कोरोना काल तो याद ही होगा। जब पूरी दुनिया में लोग भारी संख्या में मर रहे थे।
मोदी जी ने कराया मुफ्त COVID- 19 Vaccination
मंत्री कहा, ‘पूरी दुनिया में कोरोना काल बहुत ही घातक महामारी रही। भारत भी इस महामारी से अछूता नहीं था। भारत में भी कोरोना से बहुत मौते हुईं थीं। पड़ोसी देशों का हाल भी हम सब ने टीवी पर देखा ही था। यहां आए हुए लोगों में से कौन ऐसा है जिसके रिश्तेदारों में से किसी न किसी की कोरोना से मौत न हुई हो। मेरे भी कई रिश्तेदारों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से चली गई थी। इस दौरान हमारे देश के पीएम मोदी जी सभी को मुफ्त में टीकाकरण कराया।’
‘Corona Pandemic ने सरकार के विकास को प्रभावित किया’
बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने इस जनसभा में देश की नरेंद्र मोदी सरकार के विकास के कार्यों की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते शायद कोई जिंदा नहीं बचता। प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार विकास का काम कर रही है। कोरोना काल की वजह से देश के विकास में बाधा आई है।
जानें किस वजह से आयोजित किया गया था कार्यक्रम
दरअसल मुजफ्फरपुर की औराई विधानसभा में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को हैदराबाद से आए बीजेपी के एससी, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एस कुमार बतौर अतिथि आए थे। उनके अलावा इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कपिल कुमार, सीताराम रवि और संजीव कुमार के साथ कई और नेता मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। कहीं।