बिहार के गोपालगंज में सत्तर घाट अप्रोच रोड बहने का वीडियो वायरल करने वाले मुखिया पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु का अप्रोच रोड जून में पानी के दबाव से बह गया था। वीडियो वायरल होने के बाद नीतीश सरकार की काफी खिल्ली उड़ाई गई थी।

फैजुल्लाहपुर के मुखिया पति संजय राय ने वीडियो वायरल किया था। पुलिस ने अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बैकुंठपुर पुलिस ने उन्हें राजापट्टी से गिरफ्तार किया। हालांकि बताया जा रहा है कि पूर्व के कई लंबित आपराधिक मामलों में पुलिस को उनकी तलाश थी।

साल 2012 में नीतीश कुमार ने इस महासेतु के निर्माण की आधारशिला रखी थी। लंबे वक्त  के बनने के बाद बीते 16  जूव को नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  इस पुल का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के कुछ महीने बाद ही इस पुल का अप्रोच रोड ध्वस्त हो गया था।

बता दें कि गोपालगंज को चंपारण, सारण और  तिरहुत के कई जिलों को यह सड़क जोड़ती है। अप्रोच रोड ध्वस्त होने के बाद काफी हो हल्ला मचा था।  भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने इस मामले की जांच की मांग  की थी और विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात कही थी।