Bihar News: बिहार में एक फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। यह फर्जी शातिर किस्म का शख्स एएनएम कॉलेज भभुआ की जांच-पड़ताल करने इनकम टैक्स का सीनियर इंस्पेक्टर बनकर पहुंचा था। दरअसल, पूरा मामला भभुआ थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के एएनएम कॉलेज का है। यहां जांच करने के दौरान सासाराम से तथाकथित इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इंस्पेक्टर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस भी हैरान रह गई।
गिरफ्तार शख्स रोहतास जिले के सासाराम का बताया जा रहा है। इस शख्स ने दो दिन पहले भी एएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन कर एडीएम बनते हुए धमकाया था। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है। आरोपी शख्स अपने आप को इनकम टेक्स इंस्पेक्टर बताकर भभुआ के एनएम कॉलेज में जांच करने पहुंचा था, लेकिन वहां के सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने उससे लेटर मांगा, लेकिन फर्जी इंस्पेक्टर ने लेटर देने से मना कर दिया।
आरोपी शख्स ने कि मुझे रोहतास डीएम ने भभुआ एनएम कॉलेज के जांच के लिए रोहतास से कैमूर भेजा है। उसके बाद जब अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पाया कि ऐसा कोई भी ऑफिसर कैमूर नहीं भेजा गया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल ने बताया पूरा मामला-
इस पूरे मामले पर कैमूर डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी शख्स खुद को इनकम टैक्स का सीनियर इंस्पेक्टर बता रहा था। इस दौरान आरोपी शख्स ने बताया कि उसको एएनएम कॉलेज की जांच करनी है। जब उससे पूछा गया कि इस मामले में किसकी परमिशन है। इस पर उसने बताया सासाराम डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जांच के लिए भेजा है। जब उसे लिखित आदेश के दिखाने के लिए कहा गया तो उसने लिखित आदेश नहीं है। जायसवाल ने बताया कि जब ये सारी बातें वो नहीं बताया और उचित जवाब नहीं दे सका, उसके बाद मैंने मामले की जानकारी पुलिस की दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ दिन पहले उसने एडीएम बनकर प्रिसिंपल के मोबाइल पर फोन किया था।
