देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सिन का ह्यूमन ट्रायल पटना एम्स में किया गया। पटना एम्स में बनी एक्सपर्ट की टीम ने 30 साल के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल किया। उसे हाफ एमएल डोज दिया गया है। वैक्सिल देने के बाद करीब चार घंटे तक उसे आब्जर्वेशन में रखा गया, फिर घर भेज दिया गया। 7 दिन के बाद फिर इसी शख्स को बुलाया गया है। 14 दिन के बाद फिर उन्हें सेकंड डोज दिया जाएगा। देश में अभी तक ऐसा ट्रायल किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 14 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को 157 पर पहुंच गई। इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 20173 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पांच, गया एवं मुंगेर में दो—दो तथा औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, नवादा एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 157 हो गयी। बुधवार को कोरोना के 1320 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में 13019 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। बिहार के गवर्नर हाउस तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। राजभवन के 20 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

बिहार में पिछले 24 घंटे में मगध डेयरी के एमडी  अवधेश कुमार कर्ण और बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. इरशादुल्लाह की पत्नी इमराना जरीन समेत 16 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। हालांकि, अब तक राज्य में 13533 संक्रमित कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।

Coronavirus in India Live Updates

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से हजारीबाग और जमशेदपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है। वहीं, इस अवधि में राज्य में संक्रमण के रिकॉर्ड 337 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,562 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में हजारीबाग और जमशेदपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में मृतक संख्या 38 तक हो गयी है।  वहीं, इस अवधि में राज्य में संक्रमण के रिकॉर्ड 337 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,562 हो गयी है।

Live Blog

14:12 (IST)16 Jul 2020
कोरोना वायरस के साथ-साथ आपदा की दोहरी मार

बिहार में कोरोना वायरस के साथ-साथ आपदा की दोहरी मार भी देखने को मिल रही है। एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ बाढ़ से लोग परेशान हैं। राज्य सरकार कोरोना के साथ-साथ हर साल आने वाले बाढ़ से भी निपट रही है। पिछले 36 घंटे से नेपाल और उसके तराई क्षेत्रों में बारिश का दौर थमने की वजह से नदियों के जलस्तर में होने वाली वृद्धि तो रुक गई है, लेकिन बिहार के अधिकांश नदियां अभी भी उफान मार रही हैं।

11:35 (IST)16 Jul 2020
पटना एम्स में कोरोना वैक्सिन का पहला ट्रायल, देश में ऐसा पहली बार हुआ

देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सिन का ह्यूमन ट्रायल पटना एम्स में किया गया। पटना एम्स में बनी एक्सपर्ट की टीम ने 30 साल के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल किया। उसे हाफ एमएल डोज दिया गया है। वैक्सिल देने के बाद करीब चार घंटे तक उसे आब्जर्वेशन में रखा गया, फिर घर भेज दिया गया। 7 दिन के बाद फिर इसी शख्स को बुलाया गया है। 14 दिन के बाद फिर उन्हें सेकंड डोज दिया जाएगा। देश में अभी तक ऐसा ट्रायल किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है।

09:57 (IST)16 Jul 2020
24 घंटे में 32 हजार से ज्यादा नए केस, कल पार कर सकता है 10 लाख संक्रमित का आंकड़ा

भारत में गुरुवार को कोरोना के पहली बार 30 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए। पिछले 24 घंटे में देश में अब तक के सबसे ज्यादा 32 हजार 695 नए मामले सामने आए। वहीं, 606 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या 9 लाख 68 हजार 876 पर पहुंच गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 24 हजार 915 हो गई है। देश में कोरोना के 3 लाख 31 हजार 146 एक्टिव केस हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

09:18 (IST)16 Jul 2020
पटना हाईकोर्ट में एंट्री पर बैन

बिहार में लॉकडाउन की वजह से पटना हाईकोर्ट में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस बाबत एक नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि 16 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक किसी भी शख्स की एंट्री बैन होगी। इस बीच सभी स्टाफ को घर में रहने की सलाह दी गई है। बहुत कम लोगों के साथ वर्चुअल कोर्ट की व्यवस्था बनाए रखने की भी बात कही गई है।

08:45 (IST)16 Jul 2020
किन जिलों में कितना संक्रमण?

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 20173 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 2501, भागलपुर के 1259, बेगूसराय के 1002, मुजफ्फरपुर के 900, सिवान के 856, मुंगेर के 726, नवादा के 711, नालंदा के 696, मधुबनी के 668, पश्चिम चंपारण के 578, गया के 565, रोहतास के 559, खगडिया के 554, समस्तीपुर के 538, कटिहार के 533, गोपालगंज के 516, पूर्वी चंपारण के 491, भोजपुर के 432, दरभंगा के 429, सारण के 426, वैशाली के 418, पूर्णिया के 408, सुपौल के 398, जहानाबाद के 366, बक्सर के 352, औरंगाबाद के 348, सहरसा के 335, बांका के 320, मधेपुरा के 286, कैमूर के 275, लखीसराय के 265, किशनगंज के 259, जमुुई के 236, शेखपुरा के 228, अररिया के 213, अरवल के 202, सीतामढी के 196 तथा शिवहर जिले के 128 मामले शामिल हैं ।

07:42 (IST)16 Jul 2020
झारखंड में 4.56 लाख प्रवासियों के कौशल की पहचान की गई

झारखंड सरकार ने राज्य में कोविड-19 के दौरान दूसरे राज्यों से लौटे 4.56 लाख प्रवासियों के कौशल की पहचान की है और साथ ही उसने इन प्रवासियों की रुचि एवं अन्य तरह की जानकारियां भी एकत्रित की हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने मिशन सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए इन प्रवासियों के कौशल की पहचान, रुचि एवं अन्य जानकारियां सर्वेक्षण के जरिए एकत्रित की हैं। मिशन सक्षम सर्वेक्षण के जरिए अब तक करीब 4.56 लाख प्रवासियों का डेटाबेस तैयार किया जा चुका है जिसके मुताबिक कुल प्रवासियों का 37.2 फीसदी लोग खेती-बाड़ी में रुचि रखते हैं और कृषि आधारित आजीविका की शुरूआत करने के इच्छुक हैं, वहीं 13.8 फीसदी प्रवासियों ने पशुपालन को रोजगार का साधन बनाने की इच्छा जताई है।

06:59 (IST)16 Jul 2020
मगध डेयरी के एमडी की कोरोना से मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में मगध डेयरी के एमडी अवधेश कुमार कर्ण और बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. इरशादुल्लाह की पत्नी इमराना जरीन समेत 16 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। हालांकि, अब तक राज्य में 13533 संक्रमित कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।

06:38 (IST)16 Jul 2020
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 337 नए मामले 

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से हजारीबाग और जमशेदपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है। वहीं, इस अवधि में राज्य में संक्रमण के रिकॉर्ड 337 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,562 हो गयी है।

06:19 (IST)16 Jul 2020
बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 157 की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 14 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 157 हो गयी है जबकि इस वायरस के संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 20173 हो गयी है ।

05:59 (IST)16 Jul 2020
पिछले 24 घंटे में पटना में पांच की मौत

बिहार में स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पांच, गया एवं मुंगेर में दो-दो तथा औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, नवादा एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 157 हो गयी।

05:39 (IST)16 Jul 2020
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले बढ़कर 1320

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले बुधवार को बढकर 1320 हो जाने के साथ पटना जिला में सबसे अधिक 242, भागलपुर में 125, पश्चिम चंपारण में 93, सिवान में 90, खगडिया में 80, बेगूसराय में 75, मुजफ्फरपुर में 59, नवादा में 52, गया में 43, समस्तीपुर 34, नालंदा एवं रोहतास में 37, कटिहार एवं मुंगेर में 32, कैमूर एवं वैशाली में 25—25, पूर्णियां 24, गोपालगंज में 23, पूर्वी चंपारण में 21, अररिया एवं बक्सर में 17—17, भोजपुर में 14, सहरसा एवं शेखपुरा में 13—13, किशनगंज में 12, औरंगाबाद एवं लखीसराय में 10—10, अरवल, बांका, दरभंगा एवं शिवहर में 09—09, सुपौल में 08, जहानाबाद में 05, जमुई, सारण एवं सीतामढी में 04—04, मधुबनी में 03 तथा मधेपुरा में 01 मामले प्रकाश में आए हैं ।

05:16 (IST)16 Jul 2020
भागलपुर में दवा के दुकान की चौखट पर एक व्यक्ति की मौत

भागलपुर जिला मुख्यालय के एम पी द्विवेदी रोड स्थित एक दवा के दुकान की चौखट पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति दम फुलने की बिमारी से ग्रसित था और दवा लेने और उसका सेवन करने के कुछ ही देर बाद वहीं पर औंधे मुंह गिर गया। कोरोना के डर से कोई भी नजदीक जाकर उसकी मदद नहीं कर पाये हालांकि उसके ऊपर दूर से पानी का छिडकाव किया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होते देख लोगों ने पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है । अंतिम संस्कार से पहले नमूना एकत्र किया जाएगा और परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

04:44 (IST)16 Jul 2020
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 20173 मामले प्रकाश में आए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 20173 मामले प्रकाश में आए। उनमें पटना जिला के 2501, भागलपुर के 1259, बेगूसराय के 1002, मुजफ्फरपुर के 900, सिवान के 856, मुंगेर के 726, नवादा के 711, नालंदा के 696, मधुबनी के 668, पश्चिम चंपारण के 578, गया के 565, रोहतास के 559, खगडिया के 554, समस्तीपुर के 538, कटिहार के 533, गोपालगंज के 516, पूर्वी चंपारण के 491, भोजपुर के 432, दरभंगा के 429, सारण के 426, वैशाली के 418, पूर्णिया के 408, सुपौल के 398, जहानाबाद के 366, बक्सर के 352, औरंगाबाद के 348, सहरसा के 335, बांका के 320, मधेपुरा के 286, कैमूर के 275, लखीसराय के 265, किशनगंज के 259, जमुुई के 236, शेखपुरा के 228, अररिया के 213, अरवल के 202, सीतामढी के 196 तथा शिवहर जिले के 128 मामले शामिल हैं ।

22:26 (IST)15 Jul 2020
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दानापुर डीआरएम ऑफिस रहेगा बंद

बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण के बढते प्रसार को रोकने हेतु "मंडल रेल प्रबंधक दानापुर का कार्यालय 31 जुलाई तक रहेगा बंद।इस दौरान दानापुर मंडल कंट्रोल ऑफिस सहित रेल परिचालन से सीधे रूप से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे।

22:04 (IST)15 Jul 2020
नवादा में कोरोना से दो की मौत

बिहार के नवादा जिले में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई। इन लोगों का पावापुरी स्थित विम्स में हो रहा था। मरने वालों में एक महिला नवीन नगर की है जबकि दूसरा व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

21:41 (IST)15 Jul 2020
कोरोना से पटना में 5 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पांच, गया एवं मुंगेर में दो-दो तथा औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, नवादा एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 157 हो गयी।

21:07 (IST)15 Jul 2020
बिहारः पिछले 24 घंटे के भीतर 10,052 नमूनों की जांच

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 10,052 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 13,533 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20173 हो गयी है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 1320 नए मामले सामने आए हैं।

20:20 (IST)15 Jul 2020
बिहार के इन जिलों में 500 से अधिक मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक जो 20173 मामले प्रकाश में आए उनमें से पटना जिला के 2501, भागलपुर के 1259, बेगूसराय के 1002, मुजफ्फरपुर के 900, सिवान के 856, मुंगेर के 726, नवादा के 711, नालंदा के 696, मधुबनी के 668, पश्चिम चंपारण के 578, गया के 565, रोहतास के 559, खगडिया के 554, समस्तीपुर के 538, कटिहार के 533, गोपालगंज के 516 मामले सामने आए हैं।

19:44 (IST)15 Jul 2020
पटना में पीएमसीएच के क्वॉरेंटाइनसेंटर में लड़की के साथ रेप

राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच के क्वॉरेंटाइनसेंटर में एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। लड़की के बयान पर सुरक्षा में तैनात गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी के बाद महिला थाना और पीरबहोर थाना मामले की छानबीन में जुट गयी है। मालूम हो कि लड़की को चाइल्ड होम से इलाज के लिए यहां लाया गया था।

19:12 (IST)15 Jul 2020
राज्य में चुनाव नहीं कोरोना संक्रमण पर ध्यान देना चाहिएः सुशील कुमार मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अभी तीन महीने से ज्यादा का समय है, इसलिए इस मुद्दे पर सोचने से ज्यादा कोरोना संक्रमण से निपटने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। जो लोग इस पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, वे चुनाव आयोग के विवेक पर अविश्वास कर रहे हैं।

18:37 (IST)15 Jul 2020
सीवान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 897

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 897 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि जिले में अबतक 550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 347 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

17:50 (IST)15 Jul 2020
झारखंड में सरकार कोरोना महामारी के प्रति गंभीर नहींः भाजपा

राज्य भाजपा इकाई का कहना है कि पहले दिन से ही यह सरकार कोरोना महामारी से लडने के प्रति गंभीर नहीं है, इस सरकार ने न तो लॉकडाउन का सही से पालन किया न ही टेस्टिंग की सुविधा ही बढ़ाई, वहीं सरकार के मंत्री विधायक ने नियमों की धज्जियां उड़ाई. जिस कारण आज राज्य में संक्रमण बढ़ रहा है.

17:24 (IST)15 Jul 2020
पटना राजभवन में सैनिटाइजेशन का काम शुरू

बिहार में कोरोना संक्रमण राजभवन तक भी पहुंच गया है। राजभवन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजभवन में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। बुधवार को भी कई कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित पाए गए।

16:43 (IST)15 Jul 2020
मधुबनी- मंडल कारा में भी 12 कैदी  कोरोना संक्रमित

मधुबनी- मंडल कारा में भी 12 कैदी  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक जेल सुप्रिटेंडेंट सहित 17 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इस बावत जेल के अंदर बंद सभी कैदियों की जांच की मांग को लेकर वहां 600 कैदी अनशन पर बैठ गए हैं।

16:16 (IST)15 Jul 2020
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल को हुआ कोरोना संक्रमण

बिहार के बीजेपी नेताओं में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी के संगठन मंत्री के बाद अब बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, उनकी पत्नी और मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इससे पहले बीजेपी के संगठन महामंत्री नागेंद्रजी प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार समेत 24 पार्टी नेता कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमें पांच प्रदेश पदाधिकारी शामिल हैं। बीजेपी दफ्तर को बंद कर वहां सैनिटाइजेशन शुरू किया गया है।

15:47 (IST)15 Jul 2020
झारखंड में एक दिन में रिकॉर्ड 268 मरीज

झारखंड में एक दिन में रिकॉर्ड 268 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4246 हो गई है। पिछले एक सप्ताह में राज्य में कुल 1009 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। राज्य में 8 जुलाई को 78, 9 जुलाई को 79, 10 जुलाई को 156, 11 जुलाई को 145, 12 जुलाई को 97, 13 जुलाई को 189, 14 जुलाई को 268 मरीज मिले। वहीं पिछले एक सप्ताह में राज्य का रिकवरी रेट भी 11 प्रतिशत तक घट गया है।

15:11 (IST)15 Jul 2020
भागलपुर में दवा खरीदने आए शख्स की मौत, कोरोना संक्रमित होने का संदेह

भागलपुर के एमपीडी रोड स्थित आत्माराम मेडिकल स्टोर पर दवा खरीदने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना दोपहर डेढ़ बजे के करीब की है। बाकी ग्राहक धीरे से खिसक लिए। और दुकानदार भी काउंटर छोड़ इधर-उधर छिटक गया। पुलिस को सूचना दी गई। थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मगर कोरोना के ख़ौफ़ से कोई उसके देह को छूने तैयार नहीं है। अस्पताल से एम्बुलेंस भी आई। मगर आहिस्ते से ड्राइवर लेकर चल दिया। खबर लिखे जाने तक उसका शरीर औंधे मुंह पड़ा था। उसका नाम पता ठिकाने का अभी पता नहीं चल सका है।

14:52 (IST)15 Jul 2020
आरा कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद हंगामा

बिहार के आरा जिले में कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद हंगामे की खबर है। व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा। मामला नवादा थाना के सांस्कृतिक भवन का है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

14:17 (IST)15 Jul 2020
बिहार में कोरोना मरीज 20,000 के पार, आज मिले 1320 नए मरीज

बिहार में आज (बुधवार, 15 जुलाई को) कोरोना के 1320 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20173 पर जा पहुंचा है। अब तक राज्य में 13019 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

14:10 (IST)15 Jul 2020
देश में कोरोना के 29,429 नए मामले, कुल मरीज हुए 9.36 लाख

भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 29,429 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,36,181 हो गई, और संक्रमण से 582 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 24,309 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों से यह जानकारी प्राप्त हुई। यह लगातार चौथा दिन है, जब कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 28,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमित होने के बाद अब तक 5,92,031 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,19,840 लोगों का उपचार चल रहा है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक करीब 63.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’

13:49 (IST)15 Jul 2020
बिहार में रिकवरी रेट 69.06 फीसदी

बिहार में पिछले 24 घंटे में 655 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 13 हजार 19 मरीज कोरोना को मौत देकर घर लौट चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 69.06 प्रतिशत है। राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 5690 है। मंगलवार को राज्य में लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मरीज मिले। पिछले 24 घंटे में 10 हजार 18 सैंपल की जांच हुई है। अब तक राज्य में 143 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

13:22 (IST)15 Jul 2020
बिहार- नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की टीम करेगी दौरा

बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम जल्द ही बिहार का दौरा करेगी। उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी लगातार बिहार के संपर्क में है। हाल ही के दिनों में दिशा निर्देशों को लेकर लापरवाही बरतने की वजह से बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मंत्री ने कहा कि यह चिंता का विषय है।

12:48 (IST)15 Jul 2020
बिहार: राजभवन तक पहुंचा कोरोना

बिहार के गवर्नर हाउस तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। राजभवन के 20 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

12:22 (IST)15 Jul 2020
पटना एम्स की इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बंद

पटना एम्स की इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गईं हैं। अब सिर्फ दूसरे अस्पताल से रेफर किए गए कोविड-19 मरीज का ही एम्स में इलाज होगा। एम्स के फ्लू जांच सेंटर को भी बंद किया गया। परिजनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। एम्स के निदेशक ने यह जानकारी दी है। इस बीच, COVID-19 महामारी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के कंटेनमेंट जोन में भी 19 जुलाई 2020 तक लॉकडाउन लगा दिया गया।

11:52 (IST)15 Jul 2020
खगड़िया में 61 नए संक्रमित

खगड़िया जिले में आज कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं। सभी केस खगड़िया सदर और बेलदौर प्रखंड से जुड़े हैं। जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। डीएम आलोक रजंन घोष ने बताया कि जिले में कुल 66 कंटेंमेंट जोन बने हैं। उधर, मधुबनी- मंडल कारा में भी 12 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक जेल सुप्रिटेंडेंट सहित 17 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इस बावत जेल के अंदर बंद सभी कैदियों की जांच की मांग को लेकर वहां 600 कैदी अनशन पर बैठ गए हैं। राजधानी पटना में MLC आवास कैंपस से में भी तीन लोग कोरोना पांजिटिव पाए गए हैं।

10:57 (IST)15 Jul 2020
बिहार: बीजेपी अध्यक्ष भी मां-पत्नी समेत कोरोना संक्रमित हुए

बिहार के बीजेपी नेताओं में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी के संगठन मंत्री के बाद अब बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, उनकी पत्नी और मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इससे पहले बीजेपी के संगठन महामंत्री नागेंद्रजी प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार समेत 24 पार्टी नेता कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमें पांच प्रदेश पदाधिकारी शामिल हैं। बीजेपी दफ्तर को बंद कर वहां सैनिटाइजेशन शुरू किया गया है।

10:14 (IST)15 Jul 2020
ऑक्सीजन की दिक्कत, 6-8 घंटे में मर रहे मरीज- पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल के डॉक्टर ने कहा

पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑर्सीजन की भारी कमी है। हर 6 से 8 घंटे में वहीं मरीज की मौत हो रही है। ये खुलासा वहीं के सीनियर डॉक्टर ने किया है। जिले में कई अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

09:31 (IST)15 Jul 2020
बिहार: कोरोना ने ली होम अंडर सेक्रेटरी की जान

बिहार में कोरोना की वजह से गृह विभाग के एक अंडर सेक्रेटरी और एक डॉक्टर की जान चली गई। गृह विभाग के अंडर सेक्रेटरी उमेश प्रसाद रजक और पीएमसीएच के डॉक्टर एनके सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। रजक बिहार के पहले बड़े अधिकारी हैं जिनकी मौत कोरोना की वजह से हुई है। भागलपुर, गया, मुंगेर, खगड़िया और पूर्णिया में एक-एक कोराना संक्रमित की मौत हुई। कोरोना से मंगलवार को राज्य में सात लोगों की मौत हुई है।

09:05 (IST)15 Jul 2020
बिहार भाजपा के 75 नेता संक्रमित

बिहार भाजपा के 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन नेताओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा व अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा, 'कौन से जमात के हैं यह तो बताएं बीजेपी वाले।' पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वालों ने वर्चुअल रैली के जरिए कोरोना वायरस फैलाया।

08:15 (IST)15 Jul 2020
बिहार- पहली बार एक दिन में 10,000 जांच

बिहार में पहली बार कोरोना के मामले में 10 हजार से ज्यादा सैंपल की टेस्टिंग हुई। इनमें से रिकॉर्ड 1400 से भी ज्यादा मरीज एक दिन में मिले हैं। हालांकि, इस दौरान 24 घंटे में 655 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में 69 फीसदी की दर से लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं।